Home » Truck driver burnt alive in Katihar : हाइवा से टक्कर के बाद ट्रक से निकलीं आग की लपटें, जिंदा जल गया ड्राइवर

Truck driver burnt alive in Katihar : हाइवा से टक्कर के बाद ट्रक से निकलीं आग की लपटें, जिंदा जल गया ड्राइवर

रात करीब 1 बजे डुमर खोटा मोड़ के पास यह हादसा हुआ। आग लगने के बाद ट्रक का गेट नहीं खुलने के कारण उसका चालक बाहर नहीं निकल सका।

by Rakesh Pandey
Truck driver burnt alive in Katihar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कटिहार : बिहार के कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक ट्रक और हाइवा वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में आग लग गई और चालक बाहर नहीं निकल सका।

ट्रक का गेट हो गया जाम, बचाने की गुहार लगाता रहा ड्राइवर

हादसे में मृतक ट्रक चालक की पहचान खगड़िया जिले के प्रमोद सहनी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, रात करीब 1 बजे डुमर खोटा मोड़ के पास यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक में तुरंत आग लग गई। आग की लपटों के बीच चालक ट्रक के अंदर फंस गया और गेट नहीं खुलने के कारण बाहर नहीं निकल सका। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक लगातार ‘बचाओ-बचाओ’ चिल्लाता रहा, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि कोई उसे बचा नहीं सका। कुछ ही मिनटों में पूरा ट्रक जलकर राख हो गया।

गांव वालों ने की बचाने की कोशिश

स्थानीय निवासी राहुल कुमार ने बताया कि गांव के लोग दौड़े आए और चालक को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी और गेट जाम था कि कोई पास भी नहीं जा सका। चालक अंदर ही फंस गया और जलकर उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही कटिहार सदर एसडीपीओ-2 धर्मेन्द्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही मृतक चालक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Read Also- Bihar News : बिहार में 18 करोड़ का सोना जब्त, नेपाल से मुंबई पहुंचाई जा रही थी तस्करी की खेप

Related Articles