Home » Jamshedpur Govindpur fire incident : गोविंदपुर के गदड़ा में पूजा सामग्री के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान, 4 घंटे बाद भी धधक रही लपटें

Jamshedpur Govindpur fire incident : गोविंदपुर के गदड़ा में पूजा सामग्री के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान, 4 घंटे बाद भी धधक रही लपटें

जमशेदपुर के गोविंदपुर क्षेत्र के गदड़ा बिहारी टोला में शुक्रवार की रात पूजा सामग्री के एक गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान हुआ। चार घंटे बीतने के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • गदड़ा के बिहारी टोला में दहशत, छह से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर जुटीं

Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के जमशेदपुर शहर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गदड़ा के बिहारी टोला में शुक्रवार की रात एक पूजा सामग्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। यह गोदाम स्थानीय पूजा सामग्री व्यवसायी विशाल गुप्ता का है, जो साकची में ‘मेजर्स आस्था’ नामक दुकान चलाते हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आग रात लगभग 7:30 बजे गोदाम में लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लपटें आसमान तक पहुंचने लगीं। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस, टाटा मोटर्स, और जमशेदपुर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

दमकल की गाड़ियां बारी-बारी से पहुंचीं, संकरी गली बनी बड़ी बाधा

गोदाम जिस स्थान पर स्थित है, वहां तक पहुंचने का रास्ता बेहद संकीर्ण है। ऐसे में 6 से अधिक दमकल वाहन एकसाथ घटनास्थल तक नहीं पहुंच सके। गाड़ियां बारी-बारी से भीतर ले जाई गईं और पानी का छिड़काव किया गया।

अग्निशमन कर्मियों के अनुसार, संकरी गली और गोदाम के अंदर अत्यधिक ज्वलनशील पूजा सामग्री जैसे अगरबत्ती, कपूर, धूप, प्लास्टिक पैकिंग आदि होने के कारण आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो रहा है।

चार घंटे की मशक्कत के बावजूद नहीं बुझी आग

रात 11:30 बजे तक समाचार लिखे जाने तक भी आग पूरी तरह नहीं बुझ सकी थी। हालांकि लगातार प्रयास जारी हैं। दमकल कर्मी और स्थानीय प्रशासनिक टीमें लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

गोदाम के आसपास कई रिहायशी मकान भी हैं, जो आग की चपेट में आ सकते हैं। हालांकि स्थानीय जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह ने बताया कि आग को सीमित करने के प्रयास सफल रहे हैं और आसपास के घरों को नुकसान नहीं हुआ है।

शॉर्ट सर्किट की आशंका, नुकसान लाखों में

फिलहाल आग लगने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन प्रथम दृष्टया इसे शॉर्ट सर्किट का मामला माना जा रहा है। गोदाम में रखी लाखों रुपये की पूजा सामग्री जलकर खाक हो गई है।

विक्रेता विशाल गुप्ता की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है, लेकिन अनुमान है कि नुकसान की राशि लाखों रुपये में हो सकती है।

स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की कोशिशें जारी

स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए फायर ब्रिगेड, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं। दमकल कर्मियों की एक टीम अगली सुबह तक मौके पर तैनात रहेगी ताकि आग दोबारा न भड़के।

Related Articles