रांची: सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फर्नीचर की दुकान में रविवार को आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान से उठते काले धुएं और आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
फैक्ट्री के संचालक गुरबचन सिंह ने बताया कि इस आगलगी की घटना में करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है। आज रविवार होने के कारण फैक्ट्री में कोई मजदूर नहीं था, जिससे किसी के जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि जब आग लगी तब दो-तीन मजदूर फैक्ट्री के अंदर थे, लेकिन समय रहते दोनों बाहर निकल आयें।
बताया जा रहा है कि कोकर इंडस्ट्रीयल एरिया में सुप्रीम टेक्नो इंडिया नाम से फर्नीचर फैक्ट्री में कई नामी गिरामी कम्पनी के फर्नीचर का सामान था। दुकान के साथ-साथ गोदाम भी था। आग पूरी बिल्डिंग में लगी है। आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया है। एक दर्जन से ज्यादा दमकलगाड़ी आग बुझाने में लगाई गई है।