Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर की सिदगोड़ा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चेन छिनतई के मामले का उद्भेदन किया है। इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मानगो टीचर्स कॉलोनी निवासी शंकर महतो उर्फ सूरज, आजादनगर ओल्ड पुरुलिया रोड का विशाल सिंह उर्फ नाडू, मानगो के गुरुद्वारा रोड का मोहित वर्मन और मानगो के विशाल कुमार सोनी शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि शंकर महतो, विशाल सिंह और मोहित वर्मन का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। शंकर महतो और विशाल सिंह पूर्व में भी शहर में छिनतई की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस की सक्रियता और सतत छानबीन के बाद इन चारों को गिरफ्तार किया गया। मोहित वर्मन लूट के जेवरात खरीदता था। वह पहले भी टेल्को और बोड़ाम थाना क्षेत्रों में हुई लूट की घटनाओं में सोने के जेवरात खरीदने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से छीनी गई सोने की चेन का एक गला हुआ हिस्सा, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, एक पासबुक और एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। सिटी एसपी ने बताया कि इन आरोपियों को रिमांड पर दिया जाएगा। पुलिस को शक है कि यह आरोपी छिनतई की अन्य घटनाओं में भी शामिल हो सकते हैं।इस कार्रवाई की जानकारी बुधवार को सिटी एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-1) के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था। टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया।फिलहाल चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सिदगोड़ा थाना की यह कार्रवाई शहर में लगातार हो रही झपट्टमारी की घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।