Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र में फर्जी दोस्त बनकर टाटा स्टील कर्मचारी के घर से गहने और जरूरी दस्तावेज ठगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरिडीह से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जयंत कुमार जायसवाल के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले का निवासी है। उसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
साकची सीसीआर में पुलिस ने दी जानकारी
मंगलवार को साकची स्थित सीसीआर में डीएसपी मनोज ठाकुर ने इस गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जयंत कुमार खुद को कभी अधिकारी तो कभी व्यापारी बताकर लोगों को भ्रमित करता था। फिर विश्वास में लेकर घर से दस्तावेज, गहने और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो जाता था।
टाटा स्टील कर्मचारी प्रशांत डिंडा के साथ हुई थी ठगी
इस मामले में टाटा स्टील में कार्यरत कदमा निवासी प्रशांत डिंडा के घर पर आरोपी ने खुद को उनका दोस्त बताते हुए दस्तक दी। उसने प्रशांत की पत्नी को बताया कि इनकम टैक्स की रेड होने वाली है और तत्परता दिखाते हुए उनका वाहन, सोने के गहने और जरूरी दस्तावेज अपने साथ ले गया। बाद में वह फरार हो गया।
पुलिस ने की तत्परता से कार्रवाई, बरामदगी भी हुई
जैसे ही मामला दर्ज हुआ, कदमा पुलिस सक्रिय हो गई और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरिडीह से पकड़ लिया। आरोपी के पास से एक यामाहा बाइक, एक टाटा पंच कार और प्रशांत डिंडा के आवश्यक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
अन्य लोगों से भी ठगी की आशंका, जांच जारी
पुलिस का कहना है कि जयंत कुमार द्वारा अन्य कई लोगों को भी इसी तरह शिकार बनाए जाने की आशंका है। इस दिशा में जांच की जा रही है ताकि उसके पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।
Read also Jamshedpur Water Crisis : बागबेड़ा में जल संकट गहराया, समिति ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन