Home » Jamshedpur News : मंईयां सम्मान योजना के नाम पर साइबर ठगी का खतरा, जिला प्रशासन ने किया लोगों को सतर्क

Jamshedpur News : मंईयां सम्मान योजना के नाम पर साइबर ठगी का खतरा, जिला प्रशासन ने किया लोगों को सतर्क

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur News डीसी ने मंईयां सम्मान योजना के लिए जारी किया अलर्ट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने आम नागरिकों को आगाह किया है कि मंईयां सम्मान योजना की आड़ में कुछ साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं जो योजना से जुड़े लाभुकों और पदाधिकारियों को टेलीफोन और व्हाट्सएप के जरिए भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात लोग खुद को रांची डीसी कार्यालय से जुड़ा बताकर लाभुकों से निजी और योजना से संबंधित जानकारी मांग रहे हैं। ये साइबर अपराधी व्हाट्सएप पर जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की फोटो का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि लोगों को यकीन दिलाया जा सके और वे फर्जी सूचनाएं साझा कर दें। Jamshedpur News:

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने स्पष्ट किया कि कोई भी सरकारी अधिकारी या कार्यालय किसी योजना के अंतर्गत टेलीफोन या व्हाट्सएप पर व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता है। उन्होंने इसे एक सुनियोजित साइबर फ्रॉड करार देते हुए बताया कि मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल, व्हाट्सएप मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें। साथ ही किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकारी जैसे बैंक डिटेल, योजना से जुड़ी फॉर्म जानकारी या OTP किसी के साथ साझा न करें।

यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार के किसी कॉल या मैसेज से संपर्क में आता है, तो वह तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी थाने, साइबर सेल या जिला कंट्रोल रूम को दें, ताकि ठगों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई हो सके। इस तरह के प्रयास आम लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचाने और सरकारी योजनाओं की छवि धूमिल करने की मंशा से किए जा रहे हैं, जिसे रोकने के लिए जागरूकता और सतर्कता सबसे बड़ा हथियार है।

Read also Jamshedpur News: रतन टाटा की संपत्ति पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जमशेदपुर निवासी मोहिनी दत्ता और सौतेली बहनों को नहीं मिलेगी हिस्सेदारी

Related Articles