रांची: शुक्रवार 11 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है और इसके साथ ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ने की पूरी संभावना है। इसे देखते हुए रांची पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। खास तौर पर पहाड़ी मंदिर को लेकर अलर्ट मोड में प्रशासन है।
Ranchi Police News : पहाड़ी मंदिर से लेकर स्वर्णरेखा घाट तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस
पहली सोमवारी के मद्देनजर रांची में 500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। स्वर्णरेखा नदी घाट से पहाड़ी मंदिर तक के पूरे मार्ग में सुरक्षा घेरा बनाया गया है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी। डीएसपी स्तर के अधिकारी सुबह से पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे।
Ranchi Police News : सादे लिबास में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
भीड़भाड़ वाले मंदिरों में पॉकेटमारी और स्नैचिंग जैसी घटनाओं से निपटने के लिए सादे लिबास में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। श्रद्धालुओं, खासकर महिलाओं से अपील की गई है कि पूजा के समय गहने और मोबाइल साथ न रखें।
ट्रैफिक डायवर्जन: पहाड़ी मंदिर के पास नए रूट प्लान
रविवार रात 12 बजे से हरमू रोड और रातू रोड पर भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा। मिनाक्षी सिनेमा हॉल गली से लेकर रातू रोड तक का एक लेन बंद रहेगा। यह व्यवस्था सोमवार रात तक लागू रहेगी, जब तक भीड़ सामान्य न हो जाए।
मंदिर समिति भी निगरानी में जुटी
रांची के पहाड़ी मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है, जिसे देखते हुए मंदिर समिति ने भीड़ नियंत्रण और पूजा व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। सावन के पहले दिन से ही रात में भी पुलिस तैनात रहेगी।