Home » Giridih News: 140 करोड़ से दो वर्ष पहले गदर पावर ग्रिड बनकर तैयार, चालू कराने के लिए धरने पर बैठे विधायक राजकुमार

Giridih News: 140 करोड़ से दो वर्ष पहले गदर पावर ग्रिड बनकर तैयार, चालू कराने के लिए धरने पर बैठे विधायक राजकुमार

बड़े निवेश के बावजूद ग्रिड की अनदेखी और रखरखाव की कमी के कारण न सिर्फ इलेक्ट्रिक उपकरण बल्कि भवन और आधारभूत संरचनाएं भी जर्जर हो चुकी हैं।

by Reeta Rai Sagar
Former CPI-ML MLA Rajkumar Yadav protesting to activate Gadar Power Grid in Giridih
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह (झारखंड): गदर पावर ग्रिड को चालू करने की मांग को लेकर सीपीआई-एमएल के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह ग्रिड करीब 140 करोड़ रुपये की लागत से दो वर्ष पहले बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन आज तक इसका उद्घाटन नहीं किया गया।

उन्होंने चिंता जताई कि इतने बड़े निवेश के बावजूद ग्रिड की अनदेखी और रखरखाव की कमी के कारण न सिर्फ इलेक्ट्रिक उपकरण बल्कि भवन और आधारभूत संरचनाएं भी जर्जर हो चुकी हैं।

3 लाख आबादी को मिल सकता था बिजली समाधान

राजकुमार यादव ने कहा कि यदि यह ग्रिड चालू कर दिया जाए तो इसके माध्यम से लगभग 3 लाख की आबादी को निर्बाध बिजली आपूर्ति संभव हो सकती है। इससे न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में घरों और किसानों को राहत मिलेगी बल्कि स्थानीय व्यापार और उद्योगों को भी नया जीवन मिलेगा।

वन विभाग की NOC बनी सबसे बड़ी बाधा

पूर्व विधायक ने बताया कि पावर ग्रिड के संचालन में सबसे बड़ी रुकावट है वन विभाग की ओर से 18 किलोमीटर तक की NOC का लंबित होना। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक यह NOC नहीं दी जाती और ग्रिड संचालन की प्रक्रिया शुरू नहीं होती, उनका धरना जारी रहेगा।


बात नहीं बनी तो भूख हड़ताल और चक्का जाम

पूर्व विधायक ने चेतावनी दी कि यदि इस धरना के बावजूद भी प्रशासन और सरकार की ओर से सकारात्मक पहल नहीं होती, तो अगले दिन से भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। इसके अलावा, चक्का जाम जैसे उग्र आंदोलन की भी योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन जनता के बुनियादी अधिकारों को लेकर है और इसमें समझौते की कोई गुंजाइश नहीं है।

Also Read: Giridih News : ताजिया, वज्रपात, तनाव और हादसा, गिरिडीह में गई 4 जानें, मृतकों में एक युवक और तीन महिलाएं शामिल

Related Articles