RANCHI (JHARKHAND): रेलवे सुरक्षा बल ने सोमवार को ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत रांची रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू किया है। रांची डिवीजन के आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर चल रहे सतर्कता अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ड्यूटी में तैनात कर्मियों ने एक 13 वर्षीय बच्चे को संदिग्ध स्थिति में भटकते हुए देखा। पूछताछ में उसकी पहचान रंजन कुमार सिंह पिता विजेंद्र कुमार मसोना संजौली जिला रोहतास, बिहार के रूप में हुई।
बच्चे ने बताया कि वह बिना बताए घर से भागकर रांची आ गया है और अब घर वापस नहीं जा पा रहा है। आरपीएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को रांची आरपीएफ पोस्ट लाकर प्राथमिक जांच और काउंसलिंग कराई। इसके बाद सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कर बच्चे को चाइल्ड लाइन रांची को सौंप दिया गया, ताकि उसकी उचित देखभाल और आगे की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके। आरपीएफ द्वारा इस त्वरित कार्रवाई से एक बच्चा सुरक्षित वापस पा सकेगा। बता दें कि ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर भटके बच्चों की पहचान कर उन्हें सुरक्षित बचाना और उनके परिवारों तक वापस पहुंचाना है।