Home » Chaibasa Sawan 2025: पहली सोमवारी को महादेवशाल में उमड़ी भक्तों की भीड़, हर-हर महादेव का होता रहा जयघोष

Chaibasa Sawan 2025: पहली सोमवारी को महादेवशाल में उमड़ी भक्तों की भीड़, हर-हर महादेव का होता रहा जयघोष

Jharkhand News : मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के तहत पुलिस और आरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी मुस्तैद रखा गया है।

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa Sawan 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा: श्रावण मास के पहले सोमवार को महादेवशाल धाम में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। झारखंड के शिवालयों में प्रसिद्ध महादेवशाल मंदिर में भक्तों ने हर-हर महादेव के नारों के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।
रविवार रात से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी, जिसे देखते हुए मंदिर समिति ने सोमवार सुबह 4 बजे से ही मंदिर के दरवाजे खोल दिए। मंदिर के द्वार खुलते ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना शुरू कर दी।

Chaibasa Sawan 2025: पुलिस और आरपीएफ जवान रहे तैनात

जलाभिषेक के लिए महिला और पुरुष भक्तों की लंबी कतारें लग गईं, जिन्होंने बारी-बारी से भगवान शिव की पूजा की। इस दौरान मेले में जमकर खरीदारी भी हुई। मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिसमें पुलिस और आरपीएफ के जवान तैनात थे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद थी ताकि किसी भी आपात स्थिति में भक्तों की मदद की जा सके।

Chaibasa Sawan 2025: परिसर में आयोजित कार्यक्रमों का भक्तों ने लिया आनंद

सावन के पहले सोमवार के अवसर पर भक्तों ने पूरे भक्तिभाव से भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की और अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की कामना की। मेले में आए श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान शिव की पूजा की और मंदिर परिसर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का आनंद लिया। इस दौरान मंदिर समिति ने भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए थे ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Read Also- Sawan first Somwar : सावन की पहली सोमवारी पर बाबा धाम में आस्था का सैलाब, गूंज उठा ‘बोल बम’

Related Articles

Leave a Comment