RANCHI (JHARKHAND): रिम्स ने मरीजों की सुविधा को देखते हुए दो नई स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत की है। डेंटल कॉलेज में ऑपरेशन थिएटर की शुरुआत से अब दांत संबंधी जटिल सर्जरी की जाएगी। इस नई सुविधा के साथ 22 बेड का वार्ड शुरू किया गया है और जल्द 3 बेड का आईसीयू भी चालू किया जाएगा। वहीं दूसरी पहल के तहत रिम्स सेंट्रल लैब को अब 24 घंटे चालू कर दिया गया है। इससे मरीज किसी भी समय सभी प्रकार की जांच करवा सकेंगे। सुविधा के तहत इंडोर मरीजों के लिए 4 और आउटडोर मरीजों के लिए 6 काउंटर स्थापित किए गए हैं। जिससे सैंपल देने से लेकर रिपोर्ट प्राप्त करने तक की सुविधा एक ही स्थान पर मिलेगी। इससे मरीजों को अनावश्यक भागदौड़ और दलालों से भी राहत मिलेगी।
रिम्स निदेशक प्रो (डॉ) राजकुमार ने कहा कि यह पहल पारदर्शिता और मरीज हित में की गई है। अभी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं और जल्द ही मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व अपर मुख्य सचिव के समय मिलने पर इनका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। मौके पर डीन, चिकित्सा अधीक्षक, डेंटल कॉलेज प्राचार्य सहित कई चिकित्सक व पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह पहल रिम्स में स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती देगी।