Home » Koderma Valley Accident : कोडरमा घाटी में भीषण सड़क हादसा : कंटेनर की टक्कर से तीन लोगों की मौत, एक घायल

Koderma Valley Accident : कोडरमा घाटी में भीषण सड़क हादसा : कंटेनर की टक्कर से तीन लोगों की मौत, एक घायल

नौवीं माइल के पास हुआ हादसा, कंटेनर ब्रेक फेल होने की आशंका

by Rakesh Pandey
Koderma road accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोडरमा, झारखंड : रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोडरमा घाटी की नौवीं माइल के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ, जब मेघातरी गांव के चार लोग ताराघाटी की ओर जा रहे थे और एक अनियंत्रित कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी।

दो पैदल, दो बाइक सवार थे युवक

हादसे में मृतकों की पहचान इस प्रकार की गई है…

राहुल भुइयां, 30 वर्ष, निवासी अकबरपुर (बिहार) – पैदल

अमित कुमार, 13 वर्ष, निवासी मेघातरी (कोडरमा) – बाइक सवार

मोहित कुमार, 18 वर्ष, निवासी काली मंडा (कोडरमा) – बाइक सवार

जबकि घायल व्यक्ति अमर भुइयां, 30 वर्ष, निवासी कुशहना (मेघातरी), पैदल चल रहे थे। उसका इलाज कोडरमा सदर अस्पताल में चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ब्रेक फेल होना है दुर्घटना का कारण

स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ, जब कंटेनर वाहन के ब्रेक फेल हो गए और वाहन अनियंत्रित होकर चारों को रौंदता चला गया। टक्कर के बाद कंटेनर सड़क किनारे खाई में गिर गया, जिससे चालक को भी हल्की चोटें आईं।

स्थानीय लोगों ने निभाई अहम भूमिका

घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को खाट और टेंपो के सहारे अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शव सड़क किनारे पड़े हुए थे, जिन्हें बाद में पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की।

पुलिस और प्रशासन ने संभाली स्थिति

घटना की जानकारी मिलते ही कोडरमा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और खाई में गिरे कंटेनर को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

Read Also- RANCHI NEWS : स्कूल की छत गिरने से एक की मौत, 1 घायल

Related Articles

Leave a Comment