Lohardaga: इन दिनों अधिकारियों की फेक आईडी धड़ल्ले से बनाई जा रही है। जमशेदपुर के उपायुक्त की फेक आईडी बनाए जाने के बाद अब लोहरदगा के उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद की फेक आईडी का मामला सामने आया है।
फर्जी ईमेल ID से भेजे जा रहे भ्रामक संदेश, उपायुक्त ताराचंद की फोटो का भी हो रहा दुरुपयोग
लोहरदगा से एक गंभीर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने जिले के उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद के नाम और फोटो का दुरुपयोग करते हुए उनके नाम से एक फर्जी ई-मेल आईडी बनाई है। इस फेक मेल आईडी से नागरिकों को भ्रामक और गुमराह करने वाले संदेश भेजे जा रहे हैं।
प्रशासन की अपील: सतर्क रहें, किसी भी संदेश का जवाब न दें
जिला प्रशासन ने इसे अत्यंत गंभीर मामला मानते हुए लोगों से सतर्क और सजग रहने की अपील की है। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी नागरिक को इस ई-मेल ID से कोई मैसेज प्राप्त होता है, तो उसे नजरअंदाज करें और कोई प्रतिक्रिया न दें।
प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की साजिश: प्रशासन
प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि यह कृत्य उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की साजिश है। ऐसी फेक आईडी के माध्यम से की जा रही गतिविधियों को प्रशासन ने गंभीर साइबर अपराध की श्रेणी में माना है।
संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत करें सूचना
जिला प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन के अधिकृत माध्यमों से साझा करें। प्रशासन ने कहा है कि फर्जी ईमेल से खुद को और समाज को सुरक्षित रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
Also Read: चाईबासा में जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक, बालू चोरी और अवैध भंडारण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश