पलामू : जिले के मुख्यालय मेदिनीनगर में शुक्रवार देर रात करीब 11.30 बजे एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया, जिसने शहर की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। रेडमा ओवरब्रिज पर डंपर और ट्रक की आमने-सामने टक्कर के बाद करीब 10 घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा। इस हादसे के बाद ओवरब्रिज पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और शहर के कई हिस्सों में जाम की स्थिति बन गई।
कैसे हुआ हादसा
ट्रक (यूपी 83 डीटी 0646) उत्तर प्रदेश के आगरा से रांची की ओर माल लेकर जा रहा था। जब ट्रक कचहरी चौक की ओर से रेडमा ओवरब्रिज पर चढ़ रहा था, उसी दौरान रेडमा चौक की दिशा से तेज रफ्तार डंपर (एमपी 66 जेड 5791) अचानक मुड़ गया और सीधे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों भारी वाहन ओवरब्रिज पर ही फंस गए और पुल पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया।
पुलिस जांच में जुटी, चालक की तलाश जारी
टीओपी-1 के प्रभारी इंद्रदेव पासवान ने बताया कि क्रेन की मदद से रेडमा ओवरब्रिज से जाम हटाया गया है। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। ट्रक चालक ने आरोप लगाया है कि डंपर चालक नशे की हालत में था और तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। पुलिस फरार हाइवा चालक की तलाश में जुटी हुई है।
रेलवे ट्रैक पर बड़ा खतरा टला
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली कि दोनों वाहन रेलिंग तोड़कर नीचे नहीं गिरे। ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन गुजरती है और यदि वाहन नीचे गिरते तो रेल यातायात भी गंभीर रूप से प्रभावित हो सकता था। इस दुर्घटना में हाइवा चालक मौके से फरार हो गया, जबकि ट्रक चालक सुरक्षित बताया जा रहा है।
10 घंटे तक ठप रही यातायात व्यवस्था
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ओवरब्रिज से गुजरने वाले सभी वाहनों को रोक दिया गया। यातायात को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया, लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही और संकरे रास्तों के कारण सद्दीक मंजिल चौक, रेडमा चौक सहित कई इलाकों में जाम की स्थिति बनी रही। शनिवार सुबह स्कूल बसों और कार्यालय जाने वाले वाहनों के दबाव से हालात और बिगड़ गए। लगभग 10 घंटे तक यातायात व्यवस्था के ठप रहने के बाद फिर से धीरे-धीरे आवागमन की व्यवस्था सामान्य स्थिति में आ रही है।
हाइड्रा मशीन से हटाए गए क्षतिग्रस्त वाहन
सुबह होते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। क्षतिग्रस्त डंपर और ट्रक को हटाने के लिए दो हाइड्रा मशीनें मंगाई गईं। दोनों वाहनों को हटाने में करीब दो घंटे का समय लगा। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने पुल के नीचे और आसपास की सड़क पर भी आवाजाही पूरी तरह बंद करा दी थी।
Read Also- बिष्टुपुर के नॉर्दर्न टाउन में हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश, ऑटो चालक व खलासी गिरफ्तार

