Ramgarh : रामगढ़ जिले के सदर थाना क्षेत्र के छतरमांडू गांव से 11 वर्षीय किशोर आदित्य का अपहरण करने की कोशिश करने वाले आरोपी सुधांशु रंजन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सुधांशु रंजन को गुरुवार को जेल भेजा गया।

गौरतलब है कि सुधांशु रंजन ने बुधवार को अपनी ग्रैंड विटारा कार में किशोर को जबरन बैठा लिया था और उसे लेकर भागा जा रहा था। किशोर चिल्लाया तो उसका गला दबाकर धमकी दी कि जान से मार देंगे।

गाड़ी धीमी होते ही किशोर ने लगा दी थी छलांग
बताते हैं कि जब छतर मांडू से लोधमा जाने वाले रास्ते पर बंद फुलवार मोड़ के पास गाड़ी धीमी हुई तो किशोर ने कार का दरवाजा खोलकर बाहर छलांग लगा दी। इसके बाद, वह दौड़कर नजदीक के होटल में छिप गया और शोर मचाकर लोगों को बुला लिया। जब मौके पर लोग जमा हो गए तो आरोपी सुधांशु रंजन कार लेकर वहां से फरार हो गया था।
किडनी निकाल कर बेचने की कही थी बात
गिरफ्तार होने के बाद पुलिस को दिए बयान में सुधांशु रंजन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह शराब के नशे में था और किशोर को पकड़ कर ले जा रहा था। किशोर का कहना है कि सुधांशु रंजन ने उसे धमकी दी थी कि वह उसकी किडनी निकालकर बेच देगा।
Read Also: Ramgarh News : रामगढ़ का साइबर ठग गिरफ्तार, ऐसे की थी महाराष्ट्र की कंपनी से 79 लाख की ठगी

