Home » कस्टम अधिकारी बन पटना के कारोबारी से 30 लाख लूट,जांच में जुटी पुलिस

कस्टम अधिकारी बन पटना के कारोबारी से 30 लाख लूट,जांच में जुटी पुलिस

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पूर्वी चंपारण : जिले में बंजरिया व नगर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित पंडाल चौक व जानपुल के बीच एक यात्री बस में सफर कर रहे पटना के एक जमीन कारोबारी से कस्टम अधिकारी बनकर चढे बदमाशों ने 30 लाख नकदी लूट लिया है।

घटना रविवार अहले सुबह की बतायी जा रही है।हालांकि,घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सदर श्री राज के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई चार लोगों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार व्यवसायी राजधानी पटना के राजेंद्रनगर स्टेडियम रामपुर रोड तपोवन कालोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर पवन गुप्ता है,जो शनिवार की रात पटना से रक्सौल के लिए 9:30 बजे सपना बस से निकले।

रविवार की रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर बस बंजरिया पंडाल हनुमान मंदिर के पहले रूकी,इसी दौरान बस के कंडक्टर समेत दो अन्य लोग बस में घुसे व पवन को जगाया। पवन बस के स्लीपर में सो रहे थे, उन्हें बस से बाहर लाकर कस्टम अधिकारी बताते हुए बैग में रखे रुपये ले लिये फिर बाजार समिति के पास मारपीट कर व्यवसायी को छोड़ दिया और रुपये लेकर भाग निकले।बाद में प्रॉपर्टी डीलर ने जानपुल चौक पर खड़ी गश्त टीम के पुलिस अधिकारी को सूचना दी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उच्च पथ से लेकर छतौनी तक छापेमारी की। इस दौरान बंजरिया के एक पंचायत समिति सदस्य के अलावे एक अन्य को हिरासत में लिया है। वही बाद में बस के चालक व कंडक्टर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।पूरे मामले के खुलासे को लेकर सदर डीएसपी श्रीराज, नगर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक विश्वमोहन चौधरी व बंजरिया थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक व तकनीकी सेल के अधिकारी जुटे है।अब तक मिली जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर रक्सौल में अपने मित्र अवनीश के पास पैसा लेकर जा रहा था।

इसी बीच बदमाशों ने उन्हें अपना शिकार बना लिया।वही डीएसपी सदर श्रीराज ने बताया कि पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है।आखिर इतनी बड़ी राशि कैसे और क्यो लाया जा रहा था।इस कांड के तार कहां कैसे जुड़े है सबकी विस्तृत जांच की जा रही है।/गोविन्द

Related Articles