IBPS Recuruitment 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ( IBPS) ने देश के 11 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
आईबीपीएस इन पदों के लिए 1 जुलाई, 2023 भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें कि आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 21 जुलाई है। आईबीपीएस वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 13वें वर्ष क्लर्क परीक्षा आयोजित करने जा रहा है और इसलिए इसका नाम आईबीपीएस क्लर्क सीआरपी XIII रखा गया है। नोटिफिकेशन के तहत इस परीक्षा के जरिए कुल 6000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
इतना हाेगा आवेदन शुल्क:
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपए रखा गया है।
जानिए क्या है आयु सीमा:
IBPS क्लर्क भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 1 जुलाई 2023 को आधार मानकर की जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
चयन की प्रक्रिया व संभावित तिथि:
मिली जानकारी के अनुसार प्रीलिम्स परीक्षा 26, 27 अगस्त और 9 सितंबर, 2023 को आयोजित होने की संभावना है। जो लोग प्रीलिम्स परीक्षा क्वालीफाई करेंगे, उन्हें 7 अक्टूबर, 2023 को निर्धारित आईबीपीएस क्लर्क मेन्स 2023 के लिए बुलाया जाएगा।
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र, परीक्षा समय और निर्देश के लिए एक सप्ताह पहले सूचित किया जाएगा। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना जरूरी है, साथ ही उसकी आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
क्या हाेगी योग्यता:
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की साेच रहे हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें कंप्यूटर ऑपरेटिंग में कुशलता प्राप्त हाेनी चाहिए।
READ ALSO : बीसीसीआई ने सिलेक्शन कमेटी में एक रिक्त पद के लिए मांगा आवेदन, जाने कौन कर सकता है आवेदन
IBPS क्लर्क भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई………..
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
-इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
-फिर आपको IBPS Clerk Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
-इसके बाद IBPS Clerk Recruitment 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना हाेगा।
– इसके बाद अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करेंगे।
-इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरें।
– आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें।
– आवेदन फॉर्म की फीस भरें और सबमिट करें।
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।