इंटरटेनमेंट डेस्क : मनोरंजन, कॉमेडी, क्राइम, खेल, बायोपिक आदि विषयों पर बॉलीवुड में फिल्म व वेब सीरीज बनाई जाती रही है। लेकिन इन सब विषयों से हटकर देश भक्ति व भारतीय सेना को लेकर बनाई जाने वाली फिल्में व वेब सीरीज को लोग खूब पसंद करते है। ऐसे ही एक और वेब सीरीज अभी खूब चर्चा में है। जिसका नाम है “रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड” है। जिसमें मुख्य भूमिका में पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दाता है।
उन्होंने इस वेब सीरीज के टीजर का वीडियो जारी करते हुए कैपश्न में लिखा है कि “रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड” एक सत्य घटना पर आधारित वेब सीरीज है। इसमें साल 2019 में बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक को दिखाया गया है।
भारत के इस एयर स्ट्राइक से सभी देशवासियों को गर्व महसूस हुआ था। इस वेब सीरीज में पाकिस्तान के बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक भी देखने को मिलेगा। 2019 में बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक में भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी के बंकर समेत काफी संख्या में आतंकवादियों को मार गिराया था।
-अभिनेत्री लारा दता ने टीजर का वीडियो किया शेयर
अभिनेत्री लारा दता ने “रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड” का वीडियो शेयर करते ही लोगों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी। फैंस काफी उत्सुक दिखाई दिये। अभिनेत्री लारा दता ने टीजर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इस सीरीज में रियल लाइफ इंसीडेंट को दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर लोग टीजर को शेयर करते हुए कमेंट भी खूब कर रहे हैं।
इससे पहले लारा दता अक्षय कुमार के साथ बेल बॉटम में दिखाई दी थी। जिसमें वो इंदिरा गांधी के रोल में नजर आई थी। इस रोल के लिए उनकी काफी सराहना हुई थी। वर्तमान में लारा दता फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज में व्यस्त है। जो OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होती है। टीजर 20 सेकेंड है। जिसकी शुरूआत में दो कारों में जबरदस्त टक्कर के साथ आग लगते हुए दिखाई दे रही है। साथ ही बैकग्राउंड से एक डॉयलॉग भी सुनाई देता है। यह वेब सीरीज बहुत जल्द ही जियो सिनेमा पर दिखाई देगी।
टीजर में क्या है खास?
“रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड” की टीचर की बात करें तो उसमें कुछ लड़ाकू विमान के गर्जन करते हुए सीन है, जो देश के आन बान और शान को दर्शा रहा है। कुछ बर्फीली लोकेशंस भी है जो वहाँ की भौगोलिक स्थितियाँ को दर्शा रहा है। टीजर में एक खास बात है कि वीडियो के बैकग्राउंड में एक आवाज सुनाई देता है जिसमें “यह एक नया रन है, इसे जीतने के लिए एक रणनीति की जरूरत होती है” स्लोगन लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
वेब सीरीज में काम करने वाले कलाकार
“रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड” वेब सीरीज में लारा दता के साथ जिमी शेरगिल, आशुतोष राणा, आशीष विद्यार्थी, सिकंदर खरबंदा, प्रसन्न, सुनील सिन्हा, आकांक्षा सिंह काम कर रहे है।