गोड्डा : परदेस कमाने गए जिले के पथरगामा प्रखंड के सात मजदूरों के साथ मारपीट व रंगदारी वसूली की घटना हुई है। बताया जाता है कि तमिलनाडु की एक कपड़ा मिल लक्ष्मी डाइंग कंपनी में काम करने पथरगामा के सात मजदूर बीते छह सितंबर को यहां से गए थे। तमिलनाडु पहुंचने के बाद वहां कुछ रंगदारों ने मजदूरों के साथ बुरी तरह मारपीट की और करीब डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी भी वसूल ली।
भुक्तभोगी मजदूर मंगलवार को चेन्नई से गोड्डा लौटे और अपनी आपबीती बताई। मजदूरों ने चेन्नई के स्थानीय पुलिस थाना में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि पथरगामा के ग्राम- छोटा केंदुआ के मांगन रमानी, कुलेश रमानी, जगदीश रमानी, बानेश रमानी, रोहित रमानी, ग्राम शामपुर के बासु रमानी और ग्राम डहुआ के कुलेश रमानी कुल सात मजदूरों को तमिलनाडु में मजदूरी के लिए बुलाया गया था।
ग्राम केंदुआ के राजेश रमानी पूर्व से ही तमिलनाडु में नौकरी कर रहा है, उसी ने सभी मजदूरों को वहां की कपड़ा मिल कंपनी में राेजगार दिलाने का भरोसा दिया था।बीते नौ सितंबर को सभी मजदूर चेन्नई पहुंच गए थे। वहां रेलवे स्टेशन के पास ई रोड में उन्हें कंपनी के गेस्टहाउस में रखा गया था। भुक्तभोगी बासु रमानी ने बताया कि अभी वे सभी मजदूर यात्रा की थकान दूर करने के लिए स्नान ध्यान कर भोजन ग्रहण किए ही थे कि करीब 15 की संख्या में स्थानीय लोग तमिल भाषा बोलते हुए अंदर घुस गए और मजदूरों को गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
कहा कि बाहर से यहां आकर तुमलोगों को गंदगी नहीं फैलाने दिया जाएगा। यहां रहना है तो रंगदारी टैक्स लगेगा। यह कहकर उक्त युवकों ने मजदूरों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मजदूर भयभीत हो गए और जान बचाने के लिए उनकी शर्तों को मानने के लिए मजबूर हो गए। उक्त हमलावरों में से विक्टर नामक युवक ने अपने मोबाइल पर सभी मजदूरों से पैसा मांगा। मजदूरों ने कहा कि उनके पास पैसे नहीं हैं। इस युवकों ने कहा कि घर से मोबाइल से पैसा मंगाओ नहीं तो यही जान मार कर फेंक देंगे।
यहां की पुलिस तुम्हारी भाषा भी समझ पाएगी। भयभीत मजदूरों ने बारी बारी से अपने घर के स्वजनों से मोबाइल के माध्यम से गुगल पे पर पैसे मंगवाया। बासु रमानी ने कहा कि सभी सात मजदूरों ने डेढ़ लाख रुपये विक्टर के मोबाइल पर भेजा। इसका स्क्रीन शाट भी उनके पास है। मजदूरों ने अपनी प्रताड़ना की कहानी राजेश रमानी से सुनाया जिसने उनलोगों को वहां बुलाया था लेकिन बाद में राजेश रमानी ने अपना मोबाइल स्वीच आफ कर लिया।
प्रताड़ना की खबर सुनकर बासु रमानी का भतीजा राहुल चेन्नई पहुंचा और सभी मजदूरों का लेकर मंगलवार को गोड्डा आया। राहुल ने बताया कि गोड्डा आने पर रोहित रमानी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है। उनके सीने में तेज दर्द है। डाक्टर ने उसे एक्सरे कराने की सलाह दी है। भुक्तभोगी मजदूरों ने बताया कि उनलोगों ने इसकी शिकायत चेन्नई पुलिस से की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
READ ALSO :