धनबाद 19 नवंबर : झारखंड में विधानसभा चुनाव के एक दिन पहले, पुलिस ने चिरकुंडा इंटरस्टेट चेकपोस्ट से 2.47 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। मंगलवार को एसएसटी टीम और चिरकुंडा थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान यह रकम बरामद की। यह धनराशि पश्चिम बंगाल से झारखंड और झारखंड से पश्चिम बंगाल जा रहे तीन वाहनों से मिली।
पुलिस के अनुसार, एक पिकअप वैन, जो पश्चिम बंगाल से बलियापुर आ रही थी, उसकी तलाशी में व्यवसायी मंजूर खान के पास से एक लाख रुपये बरामद हुए। दूसरी पिकअप वैन, जो झारखंड से पश्चिम बंगाल के कुल्टी जा रही थी, उसके चालक जीतेंद्र तांती से 56 हजार रुपये पकड़े गए। तीसरी वैन, जो पश्चिम बंगाल से बोकारो जा रही थी, उसमें सफदर के पास से 85 हजार रुपये नकद मिले।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जब्त रकम की वैधता की पड़ताल की जा रही है। धनबाद पुलिस ने विधानसभा चुनाव में ऐसे संदिग्ध लेन-देन को रोकने के लिए अपनी निगरानी तेज कर दी है।
इस घटना से चुनावी माहौल में नकद लेन-देन पर सवाल खड़े हो रहे हैं, और अधिकारियों का कहना है कि वे इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगे।
Read Also : राजद समर्थकों द्वारा भाजपा विधायक अमित मंडल की गाड़ी रोके जाने पर बढ़ी नोकझोंक