Home » WATER CRISIS IN SUMMER: राजधानी में वाटर क्राइसिस से निपटने को लेकर बना समर एक्शन प्लान, जानें क्या होगा इंतजाम

WATER CRISIS IN SUMMER: राजधानी में वाटर क्राइसिस से निपटने को लेकर बना समर एक्शन प्लान, जानें क्या होगा इंतजाम

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: रांची में आगामी गर्मी को देखते हुए जलापूर्ति से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार को उप प्रशासक गौतम कुमार साहु की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जलापूर्ति शाखा के सभी इंजीनियर, पाइपलाइन निरीक्षक, पेयजल एवं स्वच्छता के विभिन्न प्रमण्डलों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। उप प्रशासक ने आगामी गर्मी के मौसम में पेयजलापूर्ति की समस्या से निपटने के लिए रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि गर्मी में भू-गर्भ जल का कम से कम दोहन किया जाए और इसके लिए सरफेस वाटर से टैंकर फीलिंग की व्यवस्था की जाए।

इस उद्देश्य के तहत, ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जानी है। जैसे लटमा हिल्स, कांके डैम, यूजीआर 1 और यूजीआर 2, सिरम टोली सम्प, कांटोटाली बस स्टैंड सम्प, कर्बला चौक सम्प, पिस्का मोड़ सम्प, कुसई कॉलोनी सम्प सहित अन्य क्षेत्रों में सरफेस उपलब्ध कराया जाएगा।


रोस्टर से होगी जलापूर्ति

उप प्रशासक ने यह भी निर्देश दिया कि सभी प्रमण्डलों को रोस्टर तैयार करने के लिए कहा गया है ताकि आमजनों को निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही कंट्रोल रूम को सात दिन कार्यरत रखने और सभी जलापूर्ति संबंधित शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने का आदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त, पेयजल एवं स्वच्छता के विभिन्न प्रमण्डलों को बल्क कंज्यूमर्स की सूची शीघ्र निगम को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया, ताकि बड़े बकायेदारों से राजस्व संग्रहण हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

बैठक में जलापूर्ति शाखा की टीम से भी समर एक्शन प्लान की रणनीति जल्द से जल्द तैयार करने की अपेक्षा जताई गईं, ताकि गर्मी के मौसम में पेयजल की कोई समस्या न हो।

Related Articles