कोलकाता: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला उस समय सामने आया जब एक व्यक्ति ने सीएम आवास लेन में अनाधिकार घुसने का प्रयास किया। बंगाल पुलिस ने सीएम के आवास की लेन में घुसने का प्रयास कर रहे व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पास से हथियार भी बरामद हुआ है।
पुलिस का स्टीकर लगे वाहन से आया था आरोपी
सीएम लेन में घुसने का प्रयास करनेवाला व्यक्ति जिस वाहन से आया था उसपर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था। पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि आरोपी पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी से आया था।
पुलिस आयुक्त ने दी घटना की जानकारी
कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने बताया कि ‘कोलकाता पुलिस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास की लेन में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को रोका, जिसकी पहचान शेख नूर आलम के रूप में हुई। तलाशी लेने पर शेख नूर आलम के पास से हथियार, एक चाकू और प्रतिबंधित पदार्थ के अलावा कई आईडी कार्ड बरामद हुए हैं। आयुक्त ने बताया कि आरोपी पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी से यात्रा कर रहा था।
एसटीएफ, विशेष जांच शाखा के अधिकारी कर रहे पूछताछ
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस, एसटीएफ, विशेष जांच शाखा के अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं, युवक का मुख्यमंत्री आवास में आने का क्या मोटो था, इससे संबंधित पूछताछ पुलिस के अधिकारी कर रहे हैं।