जमशेदपुर: जमशेदपुर के उलीडीह ओपी क्षेत्र के खानकाह के पास राजकीय मध्य विद्यालय कुंवर सिंह रोड में एक युवक की हत्या कर दी गई है। स्कूल में शुक्रवार की सुबह 24 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव मिला। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सौरभ शर्मा उर्फ पवन के रूप में हुई है। शुक्रवार की सुबह जब स्कूल खोला गया, तो ऊपरी कक्षा में खून से लथपथ शव देखा गया। इसके बाद स्कूल के अध्यापकों ने तत्काल उलीडीह ओपी पुलिस को शव मिलने की सूचना दी। शव होने की सूचना मिलने के बाद उलीडीह पुलिस मौके पर पहुंची। शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह इलाके में फैल गई थी। लोग शव देखने के लिए स्कूल पहुंचने लगे। मृतक की बहन नीतू बोपाई ने बताया कि सौरभ उनके परिवार का इकलौता बेटा था। सौरभ रात को घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिवार ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सुबह स्कूल के बाहर भीड़ देखकर उन्हें घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हर बिंदु से मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक की मौत कैसे हुई।
Jamshedpur Murder: उलीडीह में स्कूल के अंदर युवक की हत्या, खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी
written by Mujtaba Haider Rizvi
231

Mujtaba Haider Rizvi
मुजतबा हैदर रिज़वी को पत्रकारिता का 25 साल का अनुभव है। उन्होंने अमर उजाला प्रयागराज से पत्रकारिता की शुरूआत की थी। फिर प्रतापगढ़ हिंदुस्तान में भी रहे। बाद में जमशेदपुर व रांची में दैनिक जागरण में काम किया। इसके बाद लगातार न्यूज़ मीडिया, न्यूज़ 11 भारत डिजिटल और फिफ्थ पिलर डिजिटल में काम किया है।