रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर 29 अप्रैल मंगलवार को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आधार सीडिंग के लिए जिला के सभी पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। शिविर के माध्यम से उन लाभुकों के बैंक खातों को आधार से लिंक किया जाएगा, जिन्हें 3 अप्रैल 2025 या उसके बाद योजना के तहत तीन माह की एकमुश्त सम्मान राशि 7500 रुपये प्राप्त हुई है। वहीं, जिन लाभुकों को 3 अप्रैल 2025 से पहले सम्मान राशि प्राप्त हो चुकी है, उन्हें शिविर में आने की आवश्यकता नहीं है। चूंकि उनके बैंक खाते पहले ही आधार से लिंक हैं। शहरी क्षेत्र के लाभुकों के लिए संबंधित बैंक शाखाओं में भी इसी दिन आधार सीडिंग की व्यवस्था की गई है। शहरी लाभुक अपने-अपने बैंक में जाकर आधार सीडिंग करवा सकते हैं।
सभी बीडीओ को उपायुक्त ने दिया निर्देश
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को शिविर की सफलता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। विभागीय संकल्प के अनुसार, अप्रैल 2025 से योजना के अंतर्गत सम्मान राशि केवल आधार से लिंक्ड एकल बैंक खाते में ही भेजी जाएगी। ऐसे में जिन लाभुकों का आधार लिंक नहीं है, वे इस शिविर में भाग लेकर अनिवार्य आधार सीडिंग करवा सकते हैं। यह पहल लाभुकों को समय पर और पारदर्शी तरीके से भुगतान सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है।