Home » रीना दत्ता के पिता का हुआ निधन, Ex-वाइफ के घर पहुंचे आमिर खान

रीना दत्ता के पिता का हुआ निधन, Ex-वाइफ के घर पहुंचे आमिर खान

खबर मिलते ही आमिर खान अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर पहुंचे। इस दौरान एक्टर काफी दुखी और परेशान नजर आए। आमिर खान की मां भी उनके साथ रीना दत्ता के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंची थीं।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की पूर्व पत्नी रीना दत्ता के पिता का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया। आमिर खान, रीना के घर उनके पिता के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें आमिर रीना के मुंबई स्थित घर से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इससे पहले आमिर की मां जीनत हुसैन भी रीना के घर पहुंचीं और मुश्किल समय में उनका साथ दिया। रीना दत्ता के पिता ने बुधवार को अपनी अंतिम सांसे ली। हालांकि अब तक उनकी मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। खबर मिलते ही आमिर खान अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर पहुंचे। इस दौरान एक्टर काफी दुखी और परेशान नजर आए। आमिर खान की मां भी उनके साथ रीना दत्ता के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंची थीं। आमिर और उनकी मां का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्टर गम में नजर आ रहे हैं।

कब की थी रीना से शादी

आमिर खान ने रीना से 1986 में गुपचुप तरीके से शादी की थी। रीना दत्ता हिंदू परिवार से हैं, वहीं आमिर खान मुसलमान हैं। लेकिन, शादी के बाद भी रीना ने धर्म परिवर्तन नहीं किया, बल्कि आमिर और रीना दोनों ने अपने-अपने धर्मों का पालन किया। रीना के पिता एक वायुसेना अधिकारी थे। बताया जाता है कि उनके पिता कभी इस शादी से मंजूर नहीं थे। लेकिन, समय के साथ दोनों की शादी को परिवार की हामी मिल गई। आमिर और रीना, दोनों के दो बच्चे हैं जुनैद और इरा। शादी के कई सालों बाद आमिर और रीना ने आपसी सहमति से साल 2002 में तलाक ले लिया था।

आमिर की वर्क लाइफ

आमिर अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है, और इसका निर्माण आमिर खान और किरण राव ने किया है। यह फिल्म स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ पर आधारित है और इसमें जेनेलिया डिसूजा भी हैं। इस फिल्म की घोषणा अक्टूबर 2023 में की गई थी और इसकी शूटिंग चार महीने तक भारत में हुई थी।

Related Articles