बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान जल्द ही निर्देशक अनुराग बासु की फेमस किशोर कुमार बायोपिक में नजर आ सकते हैं। यह फिल्म किशोर कुमार के जीवन पर आधारित होगी। किशोर कुमार, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के वो एक्टर, प्लेबैक सिंगर, संगीतकार और निर्देशक थे, जो 1950 के दशक की भारतीय फिल्मों में अपने रोल ,एक्सप्रेशन और गानों में अपनी आवाज के लिए जाने जाते थे।
आमिर खान की नई चुनौती
आमिर खान ने पहले ही कई चुनौतीपूर्ण रोल किये हैं, लेकिन किशोर कुमार की भूमिका उनके लिए एक नई चुनौती होगी। उन्हें किशोर कुमार के जीवन को पर्दे पर उतारने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
पाइपलाइन में हैं ये प्रोजेक्ट्स
फिलहाल आमिर खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स सेलेक्शन प्रोसेस में हैं। अभी उनके पास तकरीबन 6 फिल्में हैं और सारी ही इंट्रेस्टिंग है। उन फिल्मों में शामिल है किशोर कुमार बायोपिक, उज्ज्वल निकम बायोपिक और राजकुमार संतोषी की कॉमेडी फिल्म। इन सभी की स्क्रिप्ट तैयार है, जबकि गजनी 2, लोकेश कनगराज की अगली फिल्म और जोया अख्तर की फिल्म अभी तैयारी में लगी हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर खान को सभी फिल्मों के स्क्रिप्ट्स पसंद आये हैं, लेकिन वे अपने लिए सही फिल्म को चुनने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहते हैं। वे इस साल के अंत तक अपनी अगली फिल्म का चयन करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि आमिर इनमें से तीन फिल्में करेंगे और तीन को छोड़ देंगे।
इससे आमिर खान के करियर को एक अलग दिशा मिलेगी और वे एक बार फिर एक अलग कैरेक्टर में नजर आएंगे। उनके फैंस के लिए यह एक अच्छी खबर है, क्योंकि वे अपने पसंदीदा अभिनेता को नए और रोमांचक प्रोजेक्ट्स में देख सकेंगे। आमिर खान की अगली फिल्म “सीतारे ज़मीन पर” होगी। अनुराग बासु वर्तमान में कर्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी स्टारर एक लव स्टोरी की शूटिंग कर रहे हैं, जो अप्रैल 2025 तक पूरी होगी।
क्यों खास है किशोर कुमार की बायोपिक?
यह फिल्म किशोर कुमार के जीवन को एक नए नज़रिए से पेश करेगी, जिसमें आमिर खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म किशोर कुमार के जीवन के महत्वपूर्ण पलों को दर्शाएगी, जिसे अनुराग बासु और भूषण कुमार मिलकर पेश करेंगे।