Home » RANCHI NEWS: ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में लोगों को मिला योजनाओं का लाभ, जानें और क्या हुआ शिविर में

RANCHI NEWS: ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में लोगों को मिला योजनाओं का लाभ, जानें और क्या हुआ शिविर में

by Vivek Sharma
आपकी योजना, आपकी सरकार
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री कांके प्रखंड के ऊपर कोनकी पंचायत स्थित शिविर में पहुंचे। उनके साथ कांके विधानसभा के विधायक सुरेश कुमार बैठा, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, अंचल अधिकारी अमित भगत, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, जिला परिषद सदस्य सुषमा देवी, उप प्रमुख अंजय बैठा और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।

समस्याओं का पंचायत स्तर पर समाधान

शिविर में भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। विधायक सुरेश कुमार बैठा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की यह पहल जनता की समस्याओं को पंचायत स्तर पर ही समाधान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया।

सेवा सप्ताह से लोगों को राहत

उपायुक्त ने बताया कि सरकार की विभिन्न सेवाओं और योजनाओं को जनता के द्वार तक पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आवेदकों को जाति, आय, आवासीय प्रमाण–पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और अन्य जरूरी सेवाएं शिविर में ही उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिन लाभुकों ने पहले आवेदन दिया था, उनके प्रमाण–पत्र ऑन द स्पॉट निर्गत किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और ग्राम गाड़ी योजना सहित कई कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी।

लाभुकों को परिसंपत्ति का वितरण

शिविर के दौरान उपायुक्त और विधायक द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण भी किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों को स्वीकृति पत्र, सोना–सोबरन धोती–साड़ी योजना के तहत वस्त्र वितरण, तथा भूमि मामलों से जुड़े लाभुकों को दाखिल–खारिज शुद्धि पत्र सौंपे गए। यह कार्यक्रम सरकार और जनता के बीच सीधे संवाद का माध्यम है, जिससे समस्याओं को समझकर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

READ ALSO: RANCHI NEWS: HC ने सिख दंगा पीड़ित मुआवजा मामले में सभी सुविधाएं जारी रखने का दिया निर्देश

Related Articles

Leave a Comment