Home » आराध्या बच्चन फिर पहुंचीं दिल्ली हाई कोर्ट, यूट्यूब चैनलों के खिलाफ दोबारा की शिकायत

आराध्या बच्चन फिर पहुंचीं दिल्ली हाई कोर्ट, यूट्यूब चैनलों के खिलाफ दोबारा की शिकायत

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने एक बार फिर दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने यूट्यूब चैनलों पर उनके स्वास्थ्य को लेकर झूठी खबरें फैलाने का आरोप लगाया है।

पहले भी हो चुकी है शिकायत

साल 2023 में भी आराध्या ने कुछ यूट्यूब चैनलों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इन चैनलों ने उनकी तबीयत को लेकर गलत खबरें चलाई थीं, यहां तक कि एक चैनल ने उनकी मौत की अफवाह फैलाई थी। तब कोर्ट ने गूगल को निर्देश दिया था कि वह ऐसे चैनलों की जानकारी साझा करे और वीडियो हटाए।

कोर्ट के आदेश का नहीं हुआ पालन

पिछली सुनवाई में अदालत ने यूट्यूब (गूगल) को सभी फर्जी वीडियो हटाने और इस तरह की खबरों पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण आराध्या को दोबारा कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा है।

अगली सुनवाई 17 मार्च को

इस मामले में अब 17 मार्च को अगली सुनवाई होगी। देखना होगा कि अदालत इस बार क्या फैसला सुनाती है और फर्जी खबरें फैलाने वाले यूट्यूब चैनलों पर क्या कार्रवाई होती है।

Related Articles