जमशेदपुर : ABVP Protest March : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और निर्मम हत्या के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) जमशेदपुर महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए करनडीह चौक पर उनका पुतला दहन किया।
अभाविप की छात्रा रोशनी कुमारी ने कहा कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होना इस बात का संकेत है कि पश्चिम बंगाल में ऐसे आसुरी प्रवृत्ति वाले लोगों को सरकार का संरक्षण मिलता है।
जिस प्रदेश के मुखिया खुद एक महिला है उनके राज्य में इस प्रकार की घटना सरकार की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्न चिन्ह है। इस दौरान परिषद के प्रदेश खेलो भारत के सह संयोजक अमन ठाकुर ने आरोपियों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी और उन्हें फांसी की सजा देने का मांग की। परिषद के जमशेदपुर महानगर सह मंत्री अभिषेक कुमार ने भी अपने विचार रखे।
पुतला दहन कार्यक्रम में परिषद के महानगर सह मंत्री अभिजीत ठाकुर, पूजा कुमारी, संगीता कुमारी, नीलम कुमारी, आस्था कुमारी, मयंक कुमार, सागर कुमार, समीर कुमार, सागर कुमार, शिवम् कुमार, ईशान कुमार, आशीष कुमार, गौतम कुमार, राहुल कुमार, सुमित कुमार, अजीत कुमार, सुभाजित कुमार, शुभांगी कुमारी, युवराज कुमार समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Read Also-Jamshedpur Mango Bridge Traffic Jam : मानगो, चांडिल में लगा जाम, वाहन बंद कर बैठे रहे लोग