Home » Accident in Jharkhand : चाकुलिया में भीषण सड़क हादसा, आलू लदा ट्रक घर में घुसा, बाल-बाल बचा परिवार

Accident in Jharkhand : चाकुलिया में भीषण सड़क हादसा, आलू लदा ट्रक घर में घुसा, बाल-बाल बचा परिवार

ट्रक की टक्कर से बिजली का खंभा टूटकर ट्रक पर ही गिर पड़ा, जिससे इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाकुलिया : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार तड़के चाकुलिया-धालभूमगढ़ मुख्य सड़क पर एक आलू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मकान में जा घुसा। यह हादसा चाकुलिया थाना क्षेत्र के अंधारिया गांव में सुबह करीब 3:00 बजे हुआ। गनीमत रही कि घर में सो रहे परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।

हादसे में दो घर क्षतिग्रस्त, परिवार सुरक्षित

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक (नंबर WB 33B/9941) पश्चिम बंगाल से आलू लादकर जमशेदपुर की ओर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक अचानक नियंत्रण खो बैठा और बिजली के खंभे को तोड़ते हुए रामसाई टुडू और किशुन हेंब्रम के घर में जा घुसा। हादसे में दोनों के घरों को गंभीर नुकसान पहुंचा है।

ड्राइवर और खलासी मौके से फरार

हादसे के बाद ट्रक का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। हालांकि, घटनास्थल पर खून के धब्बे यह संकेत दे रहे हैं कि चालक को गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक वे घटनास्थल पर पहुंचे, चालक और खलासी दोनों भाग चुके थे।

बिजली गुल, सड़क पर लगा लंबा जाम

ट्रक की टक्कर से बिजली का खंभा टूटकर ट्रक पर ही गिर पड़ा, जिससे इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। खंभे के तारों में खिंचाव की वजह से आसपास के कई खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए। इससे पूरे क्षेत्र में बिजली गुल हो गई।

प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया मोहन सोरेन और चाकुलिया पुलिस मौके पर पहुंचे। दुर्घटना के चलते चाकुलिया-धालभूमगढ़ मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिससे जमशेदपुर और बंगाल जा रहे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Related Articles