गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के वृंदा नायकटोली गांव में बीते रविवार को नहाने के दौरान तालाब में डूबने से मजदूर संदीप लोहरा की मौत हो गई। संदीप अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ अपना ससुराल गुमला थाना क्षेत्र के वृंदानायक टोली में रहती थी। विगत सोमवार को मृतक की पत्नी बलकी देवी पति का शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए सिमडेगा जिले के कोलेबीरा थाना क्षेत्र अंतर्गत उनके पैतृक गांव पोढ़ाटोली स्थित घर पहुंची।
पैतृक गांव पहुंचते ही बरस पड़े मृतक के परिजन व ग्रामीण, पीटी
बलकी देवी जैसे ही शव लेकर पहुंची मृतक के परिजनों समेत ग्रामीण मृतक की पत्नी पर ही बरस पड़े। ग्रामीणों व मृतक के परिजनों ने संदीप लोहरा की मौत का जिम्मेवार ठहराते हुए मृतक के पत्नी बलकी देवी को निर्वस्त्र कर दिया और लाठी ठंडे से जमकर पिटाई की। उसके साथ शव पहुंचाने गए वार्ड सदस्य मुकेश लोहरा सहित लगभग एक दर्जन रिश्तेदारों के साथ भी ग्रामीणों ने मारपीट कर अमानवीय व्यवहार किया है।
किसी तरह जान बचा कर भागे
मारपीट से घायल बलकी देवी व उसके रिश्तेदार जान बचाकर बृंदा पहुंचे और मुखिया सत्यवती देवी को घटना की जानकारी दी। मुखिया सत्यवती देवी ने सोमवार की रात ही सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
पति-पत्नी दोनें करते थे मजदूरी, तालाब में डूबने से मौत
घायल बलकी देवी का कहना है कि उसके तीन बच्चे हैं। पति पत्नी दोनों मजदूरी करते थे। रविवार को काम नहीं मिलने पर वापस गए और तालाब में स्नान कर रहे थे वहा कपड़ा धो रही थी। उनके साथ तीनों बच्चे भी थे। नहाने के दौरान उसके पति तालाब में डूब गए और मौत हो गई।
निर्वस्त्र करने के बाद किया बाल काटने का प्रयास
बलकी देवी ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए वे अपने रिश्तेदारों के साथ शव को पोढ़ाटोली ले गयी थीं। वहां ग्रामीणों के साथ मिलकर ससुराल वालों ने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए मारपीट की। उसे निर्वस्त्र कर दिया। ग्रामीणों ने कैंची लेकर उसके बाल भी काटने का प्रयास किया।
बच्चों की कसम खाने पर भी कोई मानने को तैयार नहीं हुआ
उसने बताया कि मारपीट के दौरान वह अपने बच्चों की भी कसम खा कर कही कि पति को मैंने नहीं मारा है ,लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था। आरजू बिनती के बाद छोडा तब वे लोग जान बचाकर भाग निकली और वृंदा पहुंची।