Home » Adityapur Road Accident : आदित्यपुर में स्कूटी और ट्रेलर में टक्कर, महिला की हालत गंभीर

Adityapur Road Accident : आदित्यपुर में स्कूटी और ट्रेलर में टक्कर, महिला की हालत गंभीर

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

आदित्यपुर : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर टोल ब्रिज मोड़ के पास ट्रेलर की टक्कर से स्कूटी सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक ट्रेलर (संख्या JH05 DR 1048) ने स्कूटी (संख्या JH05 C 5369) को सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद सड़क पर थोड़ी देर के लिए जाम लग गया, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बना।

स्कूटी सवार महिला को लगी गंभीर चोट

स्कूटी पर सवार महिला अपनी सामान्य गति से यात्रा कर रही थी, तभी ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण महिला के पांव में गंभीर चोट आई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय लोग ने घायल महिला को तुरंत रेस्क्यू किया और एक निजी वाहन से उसे अस्पताल भेज दिया।

ट्रेलर चालक पर कार्रवाई

ट्रैफिक पुलिस ने घटना के बाद तुरंत ट्रेलर चालक को रुकवाया और ट्रेलर को भी रोक लिया। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है। स्थानीय लोगों की मानें, तो इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहन चालकों की जिम्मेदारी को लेकर सवाल खड़ा किया है।

Related Articles