Home » UP PCS Transfer :  यूपी में आधी रात को बदल दिए गए 127 SDM, शशि भूषण पाठक अमरोहा और प्रीति जैन सुल्तानपुर गईं

UP PCS Transfer :  यूपी में आधी रात को बदल दिए गए 127 SDM, शशि भूषण पाठक अमरोहा और प्रीति जैन सुल्तानपुर गईं

by Rakesh Pandey
UP PCS Transfer
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को देर रात प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 127 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें सभी अधिकारी उपजिलाधिकारी (SDM) स्तर के हैं। तबादला प्रक्रिया पिछले एक महीने से चल रही थी और देर रात सूची जारी कर दी गई। सूत्रों के मुताबिक, जिन अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है, वे लगभग तीन वर्षों से एक ही स्थान पर तैनात थे। नई नियुक्तियों में कई जिलों में अनुभवी अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रमुख तबादलों में एलडीए के विशेष कार्याधिकारी शशि भूषण पाठक को अमरोहा का नया एसडीएम बनाया गया है। वहीं प्रीति जैन को सुल्तानपुर का एसडीएम नियुक्त किया गया है।

अन्य महत्वपूर्ण तबादले इस प्रकार हैं…

कुमार चंद्रबाबू (एसडीएम, सीतापुर) → बदायूं
संगीता राघव (एसडीएम, सहारनपुर) → विशेष कार्याधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण
श्वेता (एसडीएम, मथुरा) → सहायक निदेशक, यूपी प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी
अजय आनंद वर्मा (ओएसडी, लखनऊ मेट्रो) → एसडीएम, औरैया
जितेंद्र कुमार → एसडीएम, महराजगंज
आशुतोष कुमार → एसडीएम, रामपुर
राहुल → एसडीएम, मुजफ्फरनगर
अजय कुमार उपाध्याय → एसडीएम, जौनपुर
कडेदीन → एसडीएम, हमीरपुर
सौरभ कुमार पांडेय → एसडीएम, संभल
सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी → एसडीएम, कासगंज
राजेश कुमार → एसडीएम, बदायूं
संजय → एसडीएम, आजमगढ़

Read Also- Ranchi News: बन्ना गुप्ता को लौटानी होगी अपनी ग्लाॅक पिस्टल, प्रशासन ने जारी किया नोटिस

Related Articles