Home » JHARKHAND SPORTS NEWS : एरोबिक जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड का दमदार प्रदर्शन, खिलाड़ियों ने जीते 21 मेडल

JHARKHAND SPORTS NEWS : एरोबिक जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड का दमदार प्रदर्शन, खिलाड़ियों ने जीते 21 मेडल

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : केरल के कोच्चि में 7 से 10 सितंबर तक आयोजित एरोबिक जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप 2025-26 में झारखंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 21 मेडल अपने नाम किए। सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और हुनर से यह उपलब्धि हासिल की, जो राज्य के लिए गर्व की बात है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। एरोबिक जिम जिमनास्टिक जैसे तकनीकी खेल में झारखंड की बढ़ती पकड़ इस चैंपियनशिप में स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

नेशनल डेवलपमेंट वर्ग

इस श्रेणी में झारखंड के पृथ्वी देव भट्टाचार्य ने शानदार खेल दिखाते हुए ऑल इंडिया में 4th रैंक हासिल किया। यह सफलता उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करती है। यूथ ग्रुप में झारखंड के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। इस श्रेणी में सौम्य शशांक कुजुर, रुद्र कुमार, आदित्य राज, हर्षित राज और अथर्व गुप्ता ने शानदार खेल का परिचय दिया।

सब-जूनियर और जूनियर वर्ग

सब-जूनियर और जूनियर कैटेगरी में झारखंड के खिलाड़ियों ने टीम वर्क और मेहनत से कई मेडल जीते। सब-जूनियर वर्ग में आदित्य राज, हर्षित राज, अनमोल कलिता, अथर्व गुप्ता, दिव्यांश कुमार और आरव तिवारी ने प्रदर्शन किया। वहीं जूनियर वर्ग में आकाश कुमार महतो, परमेश्वर राय, चंदा कुमारी, दिशा महेश्वरी, करिश्मा उरांव, दशमी कुमारी, रिया कुमारी और सपना कुमारी ने मेडल दिलाए।

सीनियर वर्ग में झारखंड के खिलाड़ियों ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस श्रेणी में सूरज कुमार केशरी, नयन कच्छप, चाहत कुमार केरकेट्टा, अनुराग कुमार, कुमारी ऋष्टि राज, टोनू गोपाल, अमित गोप और करण कुमार शामिल रहे। इनके साथ कोच विकास कुमार गोप ने भी अहम भूमिका निभाई।

मेहनत से लाए पदक

झारखंड जिमनास्टिक एसोसिएशन से जुड़े कोचों का कहना है कि राज्य में एरोबिक जिमनास्टिक के लिए बुनियादी ढांचा बेहद सीमित है। इसके बावजूद खिलाड़ी मेहनत और समर्पण से राष्ट्रीय स्तर पर लगातार पदक जीत रहे हैं। उनका मानना है कि यदि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और संसाधन मिले तो वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Comment