इंटरटेनमेंट डेस्क : मैं पुण्य हूं या पाप हूं?। यह डायलॉग बहुत जल्द ही सिनेमा प्रेमियों को सुनने को मिलेगा । किंग खान शाहरुख के फैन इसे खूब पसंद करेंगे।
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते है। पिछले चार साल के लंबे गैप के बाद वे बॉलीवुड में शानदार वापसी की है। इस साल उनकी फिल्म ‘पठान’ केजबरदस्त हिट होने के बाद एक और फिल्म जल्द ही देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है।
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ की रिलीजिंग डेट फाइनल हो गई है। यह फिल्म 7 सितंबर को हिंदी के अलावे तमिल, तेलगू, में भी रिलीज होगी। फिल्म में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और साउथ के सुपरस्टार डायरेक्टर एटली पहली बार एक साथ काम कर रहे है।
10 जुलाई को होगा फिल्म प्रिव्यू होगा रिलीज ?
शाहरुख़ खान की अपकमिंग मूवी ‘ जवान’ की प्रिव्यू 10 जुलाई की सुबह 10:30 बजे रिलीज होगा। इसकी जानकारी शाहरुख खान ने ट्वीट्स कर फैंस को दी। शाहरुख खान की पिछली फिल्म ‘पठान ‘ ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी। जिसने लगभग सभी बड़े हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। बाहुबली, केजीएफ जैसे बड़ी फिल्म से भी ज्यादा कमाई ‘पठान’ मूवी ने की थी
किंग खान बनेंगे किंग ऑफ एक्शन
एक बार फिर से शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्मों के लिए फिर से सुर्खियों में है।
उनकी आने वाली फिल्म ‘जवान में एक नए अवतार में दिखाई देंगे। उनके फैन अभी से फिल्म को लेकर उत्साहित है। फिल्म में वो एक्शन अवतार में दिखाई देंगे। पिछले कई फिल्मों से शाहरुख़ खान एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे है। इस फिल्म रोमांस करते दिखाई देंगे। शाहरूख खान जवान में वो डबल रोल में दिखाई देंगे। वहीं इस फिल्म में उनके कोस्टार नयनतारा और सेतुपति होंगे।
रिलीज से पहले ही बिक गए ‘जवान’ के राइट्स
शाहरुख़ खान की यह फिल्म जवान के रिलीज होने से पहले ही इसके राइट्स बिक गए है। शाहरुख खान आने वाली दोनों फिल्म जवान और डंकी की राइट्स लगभग 500 करोड़ में बिक चुके है। सूत्र के अनुसार जवान के राइट्स 250 करोड़ और डंकी के राइट्स 230 करोड़ में बिक चुके है। बिकने वाले राइट्स मेंफिल्म के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स शामिल है। दोनों फिल्म के राइट्स वैरिड प्लेयर (Varied Player) ने खरीदा है।