Home » Panki Assembly : मारपीट की घटना के बाद पांकी विधानसभा के दो प्रत्याशियों पर रखी जा रही नजर

Panki Assembly : मारपीट की घटना के बाद पांकी विधानसभा के दो प्रत्याशियों पर रखी जा रही नजर

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मेदिनीनगर (पलामू)। पलामू जिले के पांकी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी डॉ. शशि भूषण मेहता और निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह पर निगरानी शुरू कर दी गई है। मंगलवार की रात तरहसी थाना क्षेत्र में व्यवसायी सह भाजपा नेता रामदास साहू के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इस घटना के बाद पलामू जिला प्रशासन ने भाजपा प्रत्याशी डॉ. शशि भूषण मेहता और निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कुमार सिंह बिट्टू सिंह पर निगरानी शुरू कर दी है।

शाम छह बजे तक प्रत्याशियों की हर गतिविधि पर रखी जाएगी नजर

पलामू सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार निगरानी टीम शाम छह बजे तक दोनों प्रत्याशियों पर नजर रखेगी। पलामू जिला प्रशासन दोनों प्रत्याशियों की हर गतिविधि पर नजर रखेगा।

रामदास साहू ने कई लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप

भाजपा नेता रामदास साहू पर हमले के मामले में मंगलवार की देर रात तरहसी थाने के पास भाजपा नेताओं ने नारेबाजी की थी। भारतीय जनता पार्टी के रामदास साहू ने निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के समर्थकों पर मारपीट के संबंध में प्राथमिकी के लिए आवेदन भी दिया है। रामदास साहू ने कई लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा है कि जिन लोगों पर आरोप लगाया गया है, वे घटना के समय पदमा में मौजूद थे, जो घटनास्थल से 11 किलोमीटर दूर है।

Read Also- CRPF jawan shot : पलामू में चुनावी ड्यूटी में तैनात CRPF जवान को लगी गोली, रिम्स रेफर

Related Articles