Home » MP में पेशाब कांड के बाद अब तलवा चाट कांड आया सामने, चार युवकों ने एक युवक का अपहरण कर चप्पलों से की पीटाई, पैर का तलवा चटवाया

MP में पेशाब कांड के बाद अब तलवा चाट कांड आया सामने, चार युवकों ने एक युवक का अपहरण कर चप्पलों से की पीटाई, पैर का तलवा चटवाया

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

ग्वालियर : मध्य प्रदेश में हर दिन कोई न कोई नया कांड सामने आ रहा है। सीधी के पेशाब कांड के बाद अब ग्वालियर में तलवा चाट कांड प्रकाश में आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें चलती कार में कुछ युवक एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए ले जा रहे हैं। इसके कुछ देर बाद वह युवक से पैर तलवा चटवाने लगते हैं।

इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी और पीड़ित युवक डबरा के रहने वाले हैं। वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस जांच में जुट गई है और इस घटना के सभी आरोपियों की तलाश जारी है।

कुछ ऐसा है मामला :
मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर के डबरा के रहने वाले गोलू गुर्जर के भाई से पीड़ित का झगड़ा हुआ था। ऐसे में गोलू गुर्जर और उसके दोस्तों ने पीड़ित का अपहरण कर अपने साथ कार में ले गए। इस दौरान पीड़ित के साथ मारपीट की गयी। चलती कार में उसके साथ अमानवीय आचरण किया गया। पहले चप्पल बरसाये गये फिर पैर का तलवा भी चटवाया गया।

इस घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। उनमें से एक वीडियो 42 सेकेंड का है, दूसरा वीडियो 36 सेकेंड का है। जो शख्स युवक को पीट रहा है, वो खुद को गोलू गुर्जर बता रहा है। वो कहता हुआ दिख रहा है कि गोलू गुर्जर कौन है, तेरा बाप। वह यह बात पीड़ित से भी बुलवाता है।

पुलिस ने कहा अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी :
इस पूरे मामले में पुलिस से मिला प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गोलू गुर्जर के भाई से संबंधित युवक ने झगड़ा किया था। इसके बाद गोलू गुर्जर ने किसी और के नाम से कॉल करके उसे बुलाया। कार में जबरन बैठा लिया। इसके बाद उसके साथ खूब मारपीट की गई। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

पहले आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला सामने आया :
मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में प्रदेश में एक भाजपा नेता की ओर से आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो सामने आया। इस मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री ने लिया। आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करने के साथ पीड़ित को अपने पास बुलाकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चरण धोये थे। उन्हें माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट किया गया था।

Related Articles