पटनाः 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल है। विशेष तौर पर एयर इंडिया में सफर करने वाले यात्रियों में डर और आशंका देखने को मिल रही है। इसी बीच एयर इंडिया को लेकर एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दिल्ली से पटना आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट (AI-0407) में जबरदस्त टर्बुलेंस हुआ, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
10 मिनट तक झटके, एक महिला यात्री गिरी
171 यात्रियों के साथ एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-0407 लगभग 6 घंटे लेट यानी दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से पटना के लिए रवाना हुई। जैसे ही विमान पटना में लैंडिंग से ठीक पहले टर्बुलेंस में फंसा, विमान में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। करीब 10 मिनट तक विमान में जोरदार झटके लगे, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार और हड़कंप का माहौल पैदा हो गया।
सोशल मीडिया X से सामने आई पूरी घटना
एक यात्री ने सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी आपबीती साझा की। यात्री के अनुसार, जब एयर होस्टेस यात्रियों को खाना-पीना सर्व कर रही थीं, तभी अचानक विमान तेज टर्बुलेंस में फंस गया। इसके चलते यात्रियों का खाना इधर-उधर बिखर गया और एक महिला यात्री गलियारे में गिर पड़ी। साथ ही लगेज केबिन का हिस्सा टूटने से भी यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
डर और सहम में पटना पहुंचे यात्री
करीब 10 मिनट तक विमान में झटके लगे और यात्रियों में भय और सहम का माहौल रहा। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित पटना पहुंचे, मगर हादसे के बाद एयर इंडिया में सफर करने वालों में डर बैठ गया है।
पटना में लैंडिंग से पहले एयर इंडिया की फ्लाइट में हुआ जबरदस्त टर्बुलेंस, यात्रियों में मच गया हड़कंप
Air India: जैसे ही विमान पटना में लैंडिंग से ठीक पहले टर्बुलेंस में फंसा, विमान में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
56