Home » Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai के रिश्ते में खटास, ये एक्ट्रेस है कपल के बीच दरार की वजह!

Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai के रिश्ते में खटास, ये एक्ट्रेस है कपल के बीच दरार की वजह!

एक रेडिट यूजर ने दावा किया है कि ऐश्वर्या ने अभिषेक को छोड़ दिया है और अब अपनी मां और बेटी आराध्या के साथ रह रही हैं। हालांकि, ये दोनों, लीगल डाइवोर्स नहीं ले रहे हैं।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के डाइवोर्स और सेपेरशन की खबरें पिछले कुछ महीनों से टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। दोनों को इवेंट्स में तो देखा जाता है, पर साथ नहीं। ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ नजर आती हैं, वहीं अभिषेक बच्चन को उनकी फैमिली के साथ समारोहों में देखा गया है। इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन के बर्थडे वीडियो से भी ऐश्वर्या मिसिंग थीं, जिसके बाद इन अफवाहों पर एक तरह से मुहर लग गई है। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी उनके अलगाव की चर्चा हो रही है। लेकिन, सिर्फ अलगाव की नहीं बल्कि, इसके पीछे की वजह पर भी बातें चल रही हैं।

तलाक नहीं लेंगे लेकिन साथ भी नहीं रहेंगे

बॉलीवुड गलियारों में अफवाहों का बाजार गरम है। रिपोर्ट्स हैं कि अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच दरार एक्टर की को-स्टार निम्रत कौर के कारण आई है। एक रेडिट यूजर ने दावा किया है कि ऐश्वर्या ने अभिषेक को छोड़ दिया है और अब अपनी मां और बेटी आराध्या के साथ रह रही हैं। हालांकि, ये दोनों, लीगल डाइवोर्स नहीं ले रहे हैं। सूत्र ने यह भी कहा कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच की खटास की वजह अभिषेक का कोई भी फैमिली मेंबर नहीं है।

‘बिगिनिंग-लाइम 1760’ नाम के एक रेडिट यूजर ने कुछ बड़े दावे भी किए हैं। उसने लिखा, “अभिषेक, ऐश्वर्या को लेकर बहुत इन्सेक्युर रहता था, और दिन-पे-दिन वो अपनी नाकामियों की वजह से टूटता जा रहा था। हर फिल्म के साथ उन्हें यह आशा होती थी कि इससे उन्हें स्टारडम मिलेगा, लेकिन उन्हें असफलता ही मिली। अभिषेक ने हद तब पार कर दी जब उसने ‘दसवीं’ फिल्म के सेट पर निम्रत कौर के साथ अपनी नजदीकी से ऐश्वर्या को धोखा दिया और उनके परिवार ने अभिषेक का साथ भी दिया। निम्रत, अभिषेक को लेकर काफी सीरियस हो गईं, लेकिन फिर अभिषेक को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने निम्रत को छोड़ दिया। लेकिन, अब अभिषेक और ऐश्वर्या अलग हो चुके हैं, पर उनके डाइवोर्स लेने के चांस कम हैं।”

यूजर ने ये भी दावा किया है कि ऐश्वर्या कभी भी आर्थिक रूप से अपने ससुराल वालों पर निर्भर नहीं थीं। उन्होंने कई जगह निवेश किया है और उनका एक्टिंग करियर भी काफी सफल रहा है।

याद रहे कि ये महज दावे हैं, फोटोन न्यूज इनकी पुष्टि नहीं करता है। तलाक की खबरों से परे ऐश्वर्या के स्वास्थ्य के बारे में भी अटकलें हैं। रिपोर्ट्स हैं कि एक्ट्रेस मेडिकल रीजंस की वजह से अपना वजन कम करने में संघर्ष कर रही हैं।

एक-दूसरे के साथ इन फिल्मों में आए नजर

अभिषेक और ऐश्वर्या ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद साल 2007 में साथ फेरे लिए थे। शादी के कुछ समय बाद दोनों की एक बेटी आराध्या हुई। वहीं, वर्कफ्रंट पर दोनों ने गुरु, ढाई अक्षर प्रेम के, कुछ ना कहो, रावण, धूम 2 , उमराव जान फिल्म में एक-दूसरे के अपोजिट काम किया है।

Related Articles