Home » AJU-Women’s-Cricket-Tournament : अरका जैन यूनिवर्सिटी और केपीएस गम्हरिया का ट्रॉफी पर कब्जा

AJU-Women’s-Cricket-Tournament : अरका जैन यूनिवर्सिटी और केपीएस गम्हरिया का ट्रॉफी पर कब्जा

• जमशेदपुर में पहली बार अरका जैन यूनिवर्सिटी में विश्वविद्यालय व स्कूल स्तरीय वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर में पहली बार अरका जैन यूनिवर्सिटी की ओर से स्कूल और कॉलेज स्तर पर छात्राओं के लिए महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। महिलाओं की खेल में भागीदारी को बढ़ावा देने और उन्हें मंच प्रदान करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया।

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी व श्रीनाथ स्कूल उपविजेता

यूनिवर्सिटी स्तरीय टूर्नामेंट का फाइनल मैच अरका जैन यूनिवर्सिटी और जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की टीम के बीच खेला गया। इसमें अरका जैन यूनिवर्सिटी की टीम विनर और वीमेंस यूनिवर्सिटी की टीम रनरअप रही। वहीं स्कूल स्तरीय टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला केपीएस गम्हरिया और श्रीनाथ स्कूल के बीच खेला गया। इसमें केपीएस गम्हरिया की टीम विनर और श्रीनाथ स्कूल की टीम रनरअप रही। अतिथियों ने उक्त चारों टीमों और बेहतर प्रदर्शन करनेवाली खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया।

अतिथियों ने छात्रों को दी प्रेरणा

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरायकेला डीएसपी पूजा सिंह तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रियंका भारती थीं। उन्होंने युवतियों को खेल में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अरका जैन यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर-कम-रजिस्ट्रार डॉ. अमित श्रीवास्तव, सीएफओ ऋचा गर्ग, डीएसडब्ल्यू प्रो. (डॉ.) अंगद तिवारी, स्पोर्ट्स चेयरपर्सन डॉ. रूपा सरकार समेत विश्वविद्यालय के सभी फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे।

छात्राओं में खेल भावना को विकसित करना उद्देश्य : एजेयू

अरका जैन यूनिवर्सिटी (एजेयू) प्रबंधन की ओर से बताया गया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य छात्राओं में खेल भावना को विकसित करने के साथ ही उनमें टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना है। इस आयोजन के दौरान पूरे यूनिवर्सिटी कैंपस में उत्साह का माहौल रहा। प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। अरका जैन यूनिवर्सिटी हमेशा ही शिक्षा के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को समान महत्व देती है। यह महिला क्रिकेट टूर्नामेंट इसी सोच के तहत एक विस्तारित गतिविधि है।

Related Articles