Home » Akshay Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर श्रद्धालुओं ने अयोध्या के सरयू नदी में लगाई डुबकी, की पूजा-अर्चना

Akshay Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर श्रद्धालुओं ने अयोध्या के सरयू नदी में लगाई डुबकी, की पूजा-अर्चना

by Rakesh Pandey
Akshay Tritiya 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अयोध्या : Akshay Tritiya 2024:  शुक्रवार को अक्षय तृतीया के पवित्र मौके पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सरयू नदी के तट पर जुटी। अक्षय तृतीया पर मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे हैं। सरयू नदी में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

भोग प्रसाद के लिए मौसमी फल

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर रामलला को भोग लगाने के लिए महाराष्ट्र के पुणे से भारी मात्रा में फल आए हैं, जिनमें हापुस आम के अलावा भी कई मौसमी फल और आमरस की बोतलें भी सम्मिलित हैं।

Akshay Tritiya 2024:  सुबह से हो रहा पाठ

गुप्तारघाट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर (Panchmukhi Hanuman Temple) में प्रातःकाल से हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। अयोध्या में अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है और आज मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी उमड़ रही है। पूरे मंदिर की भव्य सज्जा की गई है।

फल मुख्य आकर्षण केंद्र

रामलाल के भोग-प्रसाद के लिए आए भारी मात्रा में फल और आमरस से मंदिर प्रांगण की शोभा देखते ही बन रही है। रंगबिरंगे फल और इसकी खुशबू श्रद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है।

Read Also-Akshaya Tritiya 2024: अक्षय फलदायी ‘अक्षय तृतीया’, इस बार 10 मई को पड़ रहा त्योहार

Related Articles