Home » Allu Arjun Controversy: अल्लु अर्जून को संध्या थिएटर लेकर जा सकती है पुलिस, किया जाएगा सीन रीक्रिएट

Allu Arjun Controversy: अल्लु अर्जून को संध्या थिएटर लेकर जा सकती है पुलिस, किया जाएगा सीन रीक्रिएट

अल्लू अर्जुन से एसीपी रमेश और सीआई राजू की निगरानी में पूछताछ चल रही है। इस दौरान अल्लू अर्जुन के साथ उनके वकील अशोक रेड्डी भी मौजूद हैं।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेन्मेंट डेस्कः सुपरहिट फिल्म पुष्पा 2 के साथ जुड़ा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। फिल्म के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद में हुए भगदड़ में महिला की मौत के मामले में पुलिस अब एक्टर अल्लु अर्जून को हादसा स्थल यानि संध्या थिएटर लेकर जा सकती है, जहां भगदड़ के सीन को दोबारा से दोहराया जाएगा।

लीगल टीम के साथ थाने पहुंचे अल्लु अर्जून

मंगलवार की सुबह से ही एक्टर के घर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जहां उनके घर पर पुलिस बल के हाथों में लाठी भी देखी गई है। फिलहाल खबर है कि एक्टर चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने के लिए रवाना हो गए। उनके साथ उनकी लीगल टीम भी हर वक्त उनके साथ है। पुलिस एक बार फिर एक्टर से थाने में पूछताछ करेगी।

4 दिसंबर को हुई थी भगदड़

बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद में अल्लु अर्जून की फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान बेकाबू भीड़ एकत्रित हो गई औऱ अचानक से भगदड़ मच गई। भगदड़ की वजह से एक महिला की मौत हो गई और उनका 8 साल का बेटा घायल हो गया था। जिसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

अल्लु अर्जून के साथ उनके वकील भी पहुंचे थाने

बता दें कि अल्लु अर्जून की लीगल टीम संध्या थिएटर के बाहर पहुंच गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की वास्तविक तथ्यों का पता लगाने के लिए एक्टर को घटना स्थल पर भी ले जाया जा सकता है। संभावना है कि एक्टर के साथ मिलकर पुलिस पूरी घटना को रीक्रिएट कर सकती है। अल्लू अर्जुन से एसीपी रमेश और सीआई राजू की निगरानी में पूछताछ चल रही है। इस दौरान अल्लू अर्जुन के साथ उनके वकील अशोक रेड्डी भी मौजूद हैं।

अल्लु अर्जून से पूछे गए सवाल-

-आपको पता था कि पुलिस के पास मंजूरी नहीं थी? क्या आपको नहीं पता था?

-क्या आपने संध्या थिएटर के प्रीमियर शो में आने के लिए मंजूरी ली थी? क्या आपके पास उसकी कॉपी है?

-क्या आप या आपकी पीआर टीम ने पुलिस से मंजूरी ली थी?

-क्या आपकी पीआर टीम ने आपको पहले ही संध्या थिएटर के आसपास की स्थिति से वाकिफ कराया था

-आपने कितने बाउंसर्स की व्यवस्था की थी?


रविवार की हुई घटना के बाद से पुष्पा 2 के एक्टर के घर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है। बता दें कि रविवार को उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने उनके घर पर विरोध प्रदर्शन किया था औऱ टमाटर फेंके थे। छात्रों ने वहां खूब तोड़फोड़ मचाई थी। प्रदर्शनकारियों ने घर के बाहर रखे गमलों को भी तोड़ दिया था। बाद में पुलिस ने इस मामले में 8 उपद्रवियों को हिरासत में लिया था।

अल्लु अर्जून ने अपने फैंस से सम्मान औऱ सकारात्मकता बनाए रखने और बेवजह के कॉन्फलिक्ट में न पड़ने की गुजारिश की है।

Related Articles