Home » Diwali पर Ambani ने दिया तोहफा, इतनी सस्ती हुई 4G फोन, सब्सक्रिप्शन भी Free

Diwali पर Ambani ने दिया तोहफा, इतनी सस्ती हुई 4G फोन, सब्सक्रिप्शन भी Free

जियोभारत V3 और V4 फोन 1000 mAh की दमदार बैटरी के साथ पेश किए गए हैं। इनमें 128GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज और 23 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट मिलता है।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कारोबार डेस्क। Ambani ने इस दिवाली नया धमाका किया हैं, रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने दिवाली से पहले सस्ते दाम में अपने दो नए फीचर फोन लॉन्च किए हैं। जियोभारत V3 और V4 दोनों ही फोन को सस्ती कीमत में अच्छी खूबियों के साथ लाया गया है। V3 और V4 दोनों ही 4G फीचर फोन जियोभारत सीरीज के तहत लाए गए हैं। पिछले साल जियोभारत V2 मॉडल को लॉन्च किया गया था। जिसने भारतीय फीचर फोन मार्केट में हलचल मचा दी थी। अब कंपनी एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार है।

कीमत जान हो जाएंगे हैरान

जियो के नए 4G फीचर फोन जियोभारत V3 और V4 की कीमत सिर्फ 1,099 रुपये है। जियो भारत V3 और V4 जल्द ही सभी मोबाइल स्टोर्स के साथ-साथ JioMart और Amazon पर उपलब्ध होंगे। कंपनी ने इन सस्ते फीचर फोन्स को उन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया है जो 2G से 4G नेटवर्क पर शिफ्ट कर चुके हैं। इन दोनों फोन में 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल मिलेंगे।

अधिक स्टोरज कैपेसिटी

जियोभारत V3 और V4 फोन 1000 mAh की दमदार बैटरी के साथ पेश किए गए हैं। इनमें 128GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज और 23 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट मिलता है। खास बात है कि इन्हें यूज करने के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। इन्हें केवल 123 रुपये के मंथली रिचार्ज में आप चला पाएंगे। 123 रुपये 14GB कुल डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलेगी।

सब्सक्रिप्शन भी फ्री

V3 और V4 दोनों मॉडल जियो-टीवी, जियो-सिनेमा, जियो-पे और जियो-चैट जैसे कुछ बेहतरीन प्री लोडेड ऐप्स के साथ आएंगे। इनमें 455 से अधिक लाइव टीवी के साथ फिल्में, वीडियो और स्पोर्ट्स कंटेंट भी यूजर्स के लिए एक क्लिक पर मिल जाएगा। दूसरी तरफ जियो-पे सहज भुगतान और जियो-चैट असीमित वॉयस मैसेजिंग, फोटो शेयर और ग्रुप चैट के अनेकों ऑप्शन इनमें ऑफर किए जा रहे है।

Related Articles