Home » Ambeadkar Nagar: शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, तीसरा गंभीर रूप से घायल

Ambeadkar Nagar: शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, तीसरा गंभीर रूप से घायल

हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अंबेडकरनगर : जिले के जलालपुर बसखारी मार्ग पर नंदापुर गांव के पास हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा उस समय हुआ जब तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह से लौट रहे थे।

ट्रक की चपेट में आ गए तीनों युवक

पुलिस के अनुसार, साहब तारा मोहल्ले के शुभम विश्वकर्मा (20) और शुभम गौड़ (22), और घसियारी टोला के अभय निषाद ने शादी में हिस्सा लिया था और घर वापस लौटते समय नंदापुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई, जबकि अभय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल से लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। एक ही मोहल्ले के दो युवकों की मौत से परिवार और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है।

Read Also: UP: वैवाहिक समारोह के दौरान गैंगरेप की कोशिश, विरोध करने पर पीटा

Related Articles