Home » American Tarrif : ट्रेड वार की आहट, यूरोपियन यूनियन का खाद्य आयात पर बैन,ट्रेड वार (Trade War) बढ़ा तनाव

American Tarrif : ट्रेड वार की आहट, यूरोपियन यूनियन का खाद्य आयात पर बैन,ट्रेड वार (Trade War) बढ़ा तनाव

by Mujtaba Haider Rizvi
Donald -Trump- Tariff
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका ने कई देशों पर टैरिफ (Tariff) बढ़ा दिए थे। अब यूरोपीय संघ (European Union – EU) भी अपने फार्मर्स प्रोटेक्शन (Farmers Protection) के लिए कुछ खाद्य उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है। यह फैसला ट्रंप के हालिया व्यापार शुल्क की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है।

EU का ‘ट्रंप स्टाइल’ रिस्पॉन्स

रिपोर्ट्स के अनुसार, यूरोपीय संघ अगले हफ्ते कुछ खाद्य उत्पादों पर आयात प्रतिबंध बढ़ाने की घोषणा कर सकता है। खासतौर पर सोयाबीन (Soybean) जैसी फसलें निशाने पर हैं, क्योंकि इनमें ऐसे कीटनाशकों (Pesticides) का इस्तेमाल होता है, जिनकी अनुमति EU में नहीं है।

EU लाएगा सख्त नियम

यूरोपीय संघ के सदस्य ओलिवर वारहेली (Oliver Varhelyi) ने कहा कि किसानों ने स्पष्ट रूप से मांग की है कि जो चीजें EU में प्रतिबंधित हैं, उन्हें आयात भी नहीं किया जाना चाहिए।

ट्रंप का टैरिफ अटैक

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अमेरिका के उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने वाले देशों की आलोचना की थी। खासतौर पर, उन्होंने EU का जिक्र किया जिसने 48 अमेरिकी राज्यों से शेलफिश (Shellfish) के आयात पर रोक लगा दी थी। इसके जवाब में ट्रंप ने व्यापार शुल्क बढ़ा दिया।

क्या बढ़ेगा ट्रेड टेंशन?

EU अगले हफ्ते अपने किसानों की सुरक्षा के लिए नए प्रतिबंधों का ऐलान कर सकता है। इससे ग्लोबल ट्रेड (Global Trade) में और अधिक तनाव पैदा होने की संभावना है। अमेरिका और EU के बीच इकोनॉमिक वार (Economic War) तेज़ होने के संकेत मिल रहे हैं।

हिल सकती है कई देशों की अर्थव्यवस्था

डोनाल्ड ट्रंप ने पहले चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाया था और अब EU को भी चेतावनी दी है। वहीं, यूरोपीय संघ भी पलटवार करने के मूड में है। अगर यह प्रतिबंध लागू होते हैं, तो यह ट्रेड वॉर (Trade War) को और भड़का सकते हैं।

Related Articles