सेंट्रल डेस्क: मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ गया है। अमेरिका ने रविवार को हूती सेना के कब्जे वाले यमन पर एक बार फिर हवाई हमले (US Airstrikes) किए। अमेरिकी सेना ने होदेदा हवाई अड्डे समेत सहर, किताफ और मारिब प्रांत के मजार शहर में जबरदस्त बमबारी की। इस बीच, हूती सेना ने भी पलटवार करते हुए इजरायल पर बैलेस्टिक मिसाइल दागी, जिससे इजरायल का हवाई यातायात आधे घंटे से ज्यादा ठप हो गया।
अमेरिका ने यमन में बरसाए बम
अमेरिकी वायुसेना ने यमन के होदेदा शहर के हवाई अड्डे को निशाना बनाते हुए तीन बार हमला किया। इसके अलावा सहर और किताफ शहरों पर भी जबरदस्त बमबारी हुई। अमेरिका का यह हमला तब हुआ जब हूती सेना लगातार रेड सी (Red Sea) में जलमार्ग को निशाना बना रहे हैं और इजरायल व उसके सहयोगियों पर हमले तेज कर रहे हैं।
हूती सेना का इसराइल पर मिसाइल अटैक
रविवार को ही हूती सेना ने यमन से इजरायल की राजधानी तेल अबीब पर बैलेस्टिक मिसाइल से हमला किया। उन्होंने दावा किया कि उनका निशाना बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट था। हालांकि, इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि उन्होंने मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया। लेकिन इस हमले के कारण इजरायल का हवाई यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा।
रेड सी में अमेरिकी नौसेना की तैनाती बढ़ी
मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिका ने अपना दूसरा विमानवाहक युद्धपोत ‘यूएसएस हैरी एस. ट्रूमैन’ पश्चिम एशिया भेजा है। इससे पहले ही यमन के पास रेड सी में यूएसएस कार्ल विंसन’ और उसके विध्वंसक जहाज तैनात थे।
मध्य पूर्व में बढ़ा संघर्ष का खतरा
अमेरिका और हूती विद्रोहियों के बीच बढ़ते टकराव से रेड सी क्षेत्र में तनाव चरम पर पहुंच गया है। दूसरी ओर, गाजा, लेबनान और सीरिया में भी इजरायली हमले तेज हो गए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में इस संघर्ष के और गहराने की आशंका जताई जा रही है।