गोपालगंज : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गोपालगंज में आयोजित एक रैली के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि ‘‘जो लोग गायों का चारा खाते हैं, वे बिहार के लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकते।’’ शाह ने यह आरोप लगाया कि लालू प्रसाद ने अपनी सरकार के दौरान कई घोटालों में शामिल होकर बिहार की जनता को धोखा दिया है।
गायों का चारा और घोटालों का सिलसिला
अमित शाह ने कहा, ‘‘लालू प्रसाद को बुरे दिनों से सबक लेना चाहिए। जो लोग गायों का चारा खाते हैं, वे कभी भी राज्य के विकास की बात नहीं कर सकते।’’ उन्होंने यह भी याद दिलाया कि लालू प्रसाद का नाम अलकतरा घोटाला, बाढ़ राहत सामग्री आपूर्ति घोटाला और चरवाहा विद्यालय घोटाला जैसी घटनाओं में जुड़ा हुआ है। ‘‘इन घोटालों के जरिए लालू जी ने बिहार की जनता का शोषण किया।’’
बीजेपी और राजग सरकार का राज्य के लिए समर्पण
शाह ने बीजेपी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार के समर्पण की बात की और बताया कि राज्य में समग्र विकास के लिए काम जारी है। ‘‘केंद्र और बिहार में राजग सरकारें राज्य के हर क्षेत्र को मजबूत कर रही हैं।’’ उन्होंने विशेष रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘‘लालू और राबड़ी की सरकार ने बिहार को सिर्फ अपने परिवार का ध्यान रखा, बिहार के गरीबों और जरूरतमंदों के लिए कुछ नहीं किया।’’
लालू के परिवारवाद पर हमला
अमित शाह ने लालू प्रसाद के परिवारवाद पर भी सवाल उठाए और कहा, ‘‘लालू प्रसाद ने अपने दोनों बेटों को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश की। अब वह अपनी पत्नी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और अपनी बेटी को राज्यसभा भेज दिया। लेकिन बिहार के विकास के लिए उन्होंने कभी कुछ नहीं किया।’’
बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने का वादा
केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी दावा किया कि अगले पांच सालों में बिहार को बाढ़ से मुक्ति दिलाने का वादा किया है। उन्होंने यह कहा कि राजग सरकार के प्रयासों से बिहार को बाढ़ से राहत मिलेगी।
सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में बन रहा मंदिर
अमित शाह ने सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में एक भव्य मंदिर बनाने की घोषणा भी की। पुनौरा धाम, जो देवी सीता के जन्मस्थान के रूप में प्रसिद्ध है, वहां तीर्थयात्रियों की भारी संख्या आती है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने इस स्थल के समग्र विकास के लिए 72.47 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है।’’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका
शाह ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिसंबर 2023 में पुनौरा धाम के विकास के लिए आधारशिला रखी थी। यह एक ऐतिहासिक कदम है, जो बिहार के धार्मिक और सांस्कृतिक गौरव को बढ़ावा देगा।’’