Home » बिहार में गरजे अमित शाह, बोले लालू यादव एक्टिव हो गए और नीतीश कुमार इनएक्टिव

बिहार में गरजे अमित शाह, बोले लालू यादव एक्टिव हो गए और नीतीश कुमार इनएक्टिव

by Rakesh Pandey
बिहार में गरजे अमित शाह, बोले लालू यादव एक्टिव हो गए और नीतीश कुमार इनएक्टिव
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मधुबनी: गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार दौरे के दौरान शनिवार को मधुबनी के झंझारपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। शाह ने दावा किया कि 2019 के 39 सीटों का रिकॉर्ड 2024 में टूट जाएगा। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी बिहार की 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य की सत्ता में लालू यादव की पार्टी के आने से बिहार में फिर से जंगल राज आ चुका है। यहां लालू जी एक्टिव हो गए हैं और नीतीश जी इनएक्टिव। इस लिए बिहार में गुंडराज की वापसी हो गई है। जिस पर अब सिर्फ भाजपा लगाम लगा सकती है।

अमित शाह ने मिथिलांचल की धरती पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लालू- नीतीश सत्ता में फिर से आते हैं तो सीमांचल में घुसपैठ और बढ़ जाएगा। रैली की शुरुआत में उन्होंने लोगों से पूछा कि मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है या नहीं? इसके बाद भारत माता की जय के नारे लगवाए फिर सीता माता की जय के नारे लगवाए।

I.N.D.I.A. गठबंधन पर किया हमला:
अमित शाह ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि घपले और घोटाले के कारण यूपीए ने अपना नाम बदल कर I.N.D.I.A. कर दिया है। लेकिन नाम बदलने से चरित्र नहीं बदलता है। I.N.D.I.A. की जीत से घुसपैठ बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में लालू जी जैसे कई भ्रष्टाचारी हैं।

गृहमंत्री का सवाल लालू-नीतीश ने किसानों का क्या दिया:
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद व नीतीश जी ने बिहार के किसान को क्या दिया। मोदी जी ने देश के सभी किसान को 6 हजार रुपया हर साल उनके खाते में दे रही है। आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को मुफ्त में इलाज की सुविधा दी। देश की गरीब जनता को मुफ्त में अनाज देने का काम भी मोदी सरकार ने ही किया। नीतीश जी आपकी दाल नहीं गलेगी। लालू जी बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं, नीतीश जी पीएम बनना चाहते हैं, फिलहाल कोई वैकेंसी नहीं है, पीएम मोदी जी ही रहेंगे।

जनवरी 2024 में विराजेंगे रामलला:
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लालू-नीतीश की सरकार में अपराधी एक्टिव हो गए हैं। जंगलराज बढ़ता ही जा रहा है। इसका एक ही समाधान है कि बिहार और देश में भाजपा की सरकार बनाना। लालू और नीतीश की जोड़ी तेल और पानी जैसी है। मैं नीतीश जी से कहता हूं तेल और पानी में तेल का कुछ नहीं होता बल्कि पानी मैला हो जाता है। आपने प्रधानमंत्री बनने के लिए जो गठबंधन किया है वह आपको हाशिये पर ला देगा। सालों तक इस गठबंधन, कांग्रेसियों और लालू जी ने राममंदिर निर्माण को रोक कर रखा। जनवरी 2024 में अयोध्या में राम लला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे।

तब पूरा सनातन समाज जश्न मनाएगा:
बिहार सरकार ने रक्षबंधन व जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द करने का फतवा जारी किया:
अमित शाह ने कहा कि लालू-नीतीश की सरकार ने फतवा जारी किया, बिहार में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्‌टी नहीं होगी। लेकिन जब बिहार की जनता ने विरोध किया तो इन्हें फैसला वापस लेना पड़ा। गृह मंत्री ने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरित मानस पर की गई टिप्पणी को अपमानजक कराते हुए इसे हिंदू धर्मग्रंथों पर हमला बताया।

READ ALSO: नये संसद भवन में किन मंत्रियों को कहां मिले कमरे, पढ़ें पूरी डिटेल 

Related Articles