नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से, जम्मू- कश्मीर के अपने तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यहां पर वह आतंकवादियों के घुसपैठ और आतंकी नेटवर्क को जड़ से ध्वस्त करने की रणनीति पर महत्वपूर्ण बैठक और समीक्षा करेंगे। अमित शाह का तीन दिवसीय जम्मू- कश्मीर का यह दौरा 6 अप्रैल से प्रारंभ होगा। इसमें गृहमंत्री अमरनाथ यात्रा से संबंधित तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। गृह मंत्री का जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के साथ मुलाकात भी प्रस्तावित है।
महत्वपूर्ण बैठकों में लेंगे हिस्सा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 3 दिनों का जम्मू-कश्मीर का दौरा आज से शुरू होगा। यह दौरा जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और घुसपैठ को पूरी तरह से खत्म करने के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण होगा। इस दौरान गृह मंत्री, अलग-अलग बैठकों में भाग लेंगे, जिनमें विभिन्न विषयों पर वह उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित भाजपा नेताओं के साथ ही शहीदों के स्वजनों से भी मुलाकात करेंगे।
विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
जम्मू-कश्मीर में अमित शाह, आतंकवाद के खिलाफ रणनीति से संबंधित महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे। वह कई विकास परियोजनाओं का भी वर्चुअल मोड में उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही गृह मंत्री का कठुआ जिला में पाकिस्तान की सीमा के समीप अग्रिम चौकी का दौरा भी प्रस्तावित है। वह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी महत्वपूर्ण मुलाकात करेंगे।
संभावित पंचायत चुनाव पर होगी चर्चा
रविवार को सबसे पहले गृह मंत्री राज भवन में उपराज्यपाल से मुलाकात करेंगे। उसके बाद में शाम को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भाजपा के 28 विधायकों के साथ भी एक बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में पंचायत और नगर निगम के चुनाव, दो निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव की संभावना तथा अन्य दृष्टिकोण पर भी चर्चा होगी।