नई दिल्ली: भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर के तहत बड़ी कार्रवाई के बाद गृह मंत्रालय अब अगला रणनीतिक कदम उठाने की तैयारी में है। गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 2 बजे एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक (DGP) और मुख्य सचिव शामिल होंगे।
सीमावर्ती राज्यों की सुरक्षा व्यवस्था होगी चर्चा का केंद्र
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात और उत्तराखंड जैसे सीमावर्ती राज्यों की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। विशेष ध्यान उन क्षेत्रों पर दिया जाएगा जो आतंकवाद या घुसपैठ की दृष्टि से संवेदनशील माने जाते हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद उच्च सतर्कता
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के अनुसार, सीमाओं पर रिप्राइजल या बदले की कार्रवाई की संभावना को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।
गृहमंत्री की बैठक से पहले तैयारियां पूरी
गृह मंत्रालय की ओर से सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में आवश्यक इंटेलिजेंस इनपुट, सुरक्षा रणनीति और तात्कालिक कार्रवाई योजना के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में अंतरराज्यीय समन्वय, सीमा चौकियों की निगरानी और साइबर सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना है।